शाहबाज खान का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Shahbaz Khan)

Shahbaz Khan biography

शाहबाज खान बॉलीवुड इंडस्ट्री और टेलीविजन धारावाहिक दोनों ही जगह अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं।  शाहबाज खान ने वर्ष 1991 में नाचने वाले गाने वाले फिल्म से बॉलीवुड में पदार्पण किया था परंतु मुख्य पहचान उनको वर्ष 1993 में आई फिल्म मेरी आन से मिली। वर्ष 1989  में उन्होंने टेलीविजन धारावाहिक द स्वोर्ड ऑफ़ टीपू सुल्तान से टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया। तब से लेकर अब तक वह लगभग 71 फिल्मों और 36 धारावाहिकों में प्रशंसनीय कार्य कर चुके हैं। शाहबाज खान को अभिनय के क्षेत्र में काम करते हुए लगभग 30 वर्षों से अधिक का समय हो चुका है। शाहबाज खान वर्ष 1994 से 1996 के दौरान प्रसारित हुए धारावाहिक चंद्रकांता में निभाए गए उनके किरदार कुँवर वीरेंद्र विक्रम  से सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुए।

Also Read  अपूर्व अग्निहोत्री का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Apoorva Agnihotri)

शहबाज खान का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Shahbaz Khan’s birthday and his family background)

शहबाज खान का जन्म 10 मार्च 1966 को इंदौर मध्य प्रदेश में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार में हुआ। इनके पिता उस्ताद आमिर खान साहब भारतीय शास्त्रीय संगीत के एक बहुत बड़े कलाकार थे। जो शास्त्रीय संगीत के इंदौर घराना के संस्थापक थे। इनके पिता उस्ताद आमिर खान साहब को पद्म भूषण के पुरस्कार से भारत सरकार सम्मानित भी कर चुकी है। इनकी माता का नाम रईसा बेगम था।वह एक गृहणी थी। इनके भाई बहन के विषय में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

शाहबाज खान की शैक्षणिक योग्यता (Shahbaz Khan Educational Qualification)

शाहबाज खान की स्कूली शिक्षा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कंपटी  महाराष्ट्र से हुई। स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात इन्होंने हिस्लोप कॉलेज नागपुर महाराष्ट्र में दाखिला ले लिया। जहां से  उन्होंने स्नातक की उपाधि प्राप्त की। अपनी शिक्षा पूरी करने के पश्चात कुछ  वर्षों तक इन्होंने  स्थानीय बार में भी काम  किया।

 शाहबाज खान की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Shahbaz Khan)

वास्तविक नाम हैदर खान
 उपनाम शहबाज खान
 शाहबाज खान का जन्मदिन 10 मार्च 1966
 शाहबाज खान की आयु 56 वर्ष
 शाहबाज खान का जन्म स्थान इंदौर मध्य प्रदेश भारत
 शाहबाज खान का मूल निवास स्थान इंदौर मध्य प्रदेश भारत 
शाहबाज खान की राष्ट्रीयता भारतीय
 शाहबाज खान का धर्म इस्लाम
 शाहबाज खान की शैक्षणिक योग्यता स्नातक
 शाहबाज खान के स्कूल का नाम सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कंपटी  महाराष्ट्र
 शहबाज खान के कॉलेज का नाम हिस्लोप कॉलेज नागपुर महाराष्ट्र
 शाहबाज खान का व्यवसाय अभिनेता
 शाहबाज खान की प्रति फिल्म आए10 से 50 लाख रूपए 
शाहबाज खान की कुल संपत्ति80 करोड़ रूपए 
 शाहबाज खान की वैवाहिक स्थिति विवाहित

शाहबाज खान की शारीरिक संरचना (Body structure of Shahbaz Khan)

शाहबाज खान की लंबाई 5 फुट 8 इंच
 शाहबाज खान का वजन 80 किलोग्राम
 शाहबाज खान का शारीरिक माप छाती 42 इंच,  कमर 36 इंच, बाइसेप्स 14 इंच
 शहबाज खान की आंखों का रंग गहरा भूरा
 शाहबाज खान के बालों का रंग काला

 शहबाज खान का परिवार (Shahbaz Khan’s family)

 शाहबाज खान के पिता का नाम उस्ताद आमिर खान ( शास्त्रीय संगीतकार)
 शहबाज खान की माता का नाम रईसा बेगम
 शाहबाज खान के भाई बहन का नाम ज्ञात नहीं
 शाहबाज खान की पत्नी का नाम रूहाना खान
 शहबाज खान की बेटियों के नाम शाहना खान और शान्या खान 

शाहबाज खान का टेलीविजन धारावाहिक में पदार्पण (Shahbaz Khan’s television serial debut)

शाहबाज खान ने वर्ष1989 में  दूरदर्शन चैनल पर आने वाले ऐतिहासिक ड्रामा धारावाहिक द स्वोर्ड ऑफ़ टीपू सुल्तान में हैदर अली के किरदार से टेलीविजन धारावाहिक में पदार्पण किया था। इस धारावाहिक में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। इसके पश्चात वर्ष 1994 में आए द ग्रेट मराठा धारावाहिक में भी उन्होंने महादजी शिंदे का किरदार निभाया।  शाहबाज खान को मुख्य पहचान वर्ष 1994 से 1996 के दौरान देवकीनंदन खत्री के  उपन्यास पर आधारित धारावाहिक चंद्रकांता में कुमार वीरेंद्र विक्रम के किरदार से मिली। इस धारावाहिक के निर्माता और निर्देशक निर्जा गुलेरी थे| वर्ष 1996 में ही उन्होंने पृथ्वीराज रासो उपन्यास पर आधारित धारावाहिक में पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाई।

Also Read  डीनो मोरिया का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Dino Morea) 

वर्ष 1997 में डीडी मेट्रो पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक बेताल पच्चीसी में बेताल की  निभाई। वर्ष 2001 में  सहारा चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक द्रौपदी में इन्होंने करण की भूमिका निभाई थी | वर्ष 2007 में ज़ी टीवी पर प्रासारित होने वाले धारावाहिक साथ फेरे – सलोनी का सफर में शाहबाज़ खान ने पदम सिंह की भूमिका निभाई थी |

धारावाहिक का नामवर्षधारावाहिक का नामवर्ष
द सोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान1989द ग्रेट मराठा1994
चंद्रकांता1994पृथ्वीराज रासो1996
युग1997बेताल पच्चीसी1997
मैं दिल्ली हूँ1998द्रौपदी2001
आम्रपाली2002साथ फेरे : सलोनी का सफर2007
नागिन2007रावण2007
गृहस्ती2008मितवा फूल कमाल के2009
महाराज रंजीत सिंह2010अफसर बिटिया2011
देखा एक ख्वाब2011एक घर बनाऊँगा2012
कर्मफल दाता शनि2017तेनाली रामा2018
दास्तान – ए- मूहोंबबत सलीम अनारकली2018राम सिया के लव कुश2019
ये रिश्ता क्या कहलाता है2021नाथ : ज़ेवर या जंजीर2022

शाहबाज खान का फिल्मों में पदार्पण (Shahbaz Khan’s debut in films)

 शाहबाज खान ने वर्ष 1993 में रूपेश कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म मेरी आन से बॉलीवुड में पदार्पण किया| इसी वर्ष वह अपनी दूसरी फ़िल्म धरतीपुत्र में नजर आए | इस फ़िल्म के मुख्य अभिनेता ऋषि कपूर और अभिनेत्री जया पर्दा थे | शहबाज खान को वर्ष 1995 में  क्राइम ड्रामा आई फिल्म जय विक्रांता से मुख्य पहचान मिलीइस फिल्म में उन्होंने डीआईजी शेर अली खान का किरदार निभाया था। वर्ष 1997 में उन्होंने गुड्डू धनोआ द्वारा निर्देशित फिल्म जिद्दी में खलनायक की भूमिका निभाई। इस फिल्म में मुख्य अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री रवीना टंडन थी। इस फिल्म में शाहबाज खान ने लाला सिंह का किरदार निभाया था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी। वर्ष 1998 में अमिताभ बच्चन अजय देवगन और सोनाली बेंद्रे के साथ मेजर साब  फिल्म में भी काम किया|

Also Read  दलीप ताहिल का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Dalip Tahil) 

वर्ष 2000 में इन्होंने राज कंवर की एक्शन ड्रामा फिल्म बादल में असगर नामक एक आतंकवादी की भूमिका निभाई थी | यह फिल्म भी हिट रही थी| इस फिल्म में इनके साथ अमरीश पूरी , बॉबी देओल , और रानी मुखर्जी ने काम किया था | वर्ष 2007 में इन्होंने सांनी देओल के साथ दूसरी फिल्म बिग ब्रदर में भी काम किया | इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पैसा वसूल कमाई की थी | इस फिल्म में सनी देओल के साथ अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा थी | 

शाहबाज खान की हिट फिल्मों की सूची (Shahbaz Khan hit movies list)

फिल्म का नाम वर्ष फिल्म का नाम वर्ष 
मेरी आन 1993 धरतीपुत्र 1993
 जय विक्रांता 1995दरमियाँ 1997 
जिद्दी 1997 मेजर साब 1998 
मेंहदी 1998 इंटरनेशनल खिलाड़ी 1999 
अर्जुन पंडित 1999 बादल 2000 
चल मेरे भाई 2000 राज्य को रानी से प्यार हो गया 2000 
राजू चाचा 2000 प्यार ज़िंदगी है 2001 
क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता 2001 आप मुझे अच्छे लगने लगे 2002 
ये है जलवा 2002 कर्ज़ : द बर्डन ऑफ ट्रुथ 2002 
मस्ती 2004 बिग ब्रदर 2007 
वीर 2010 लुटेरी दुल्हन 2011 
सिंह साब दी ग्रेट 2013 रोमियो एण्ड राधिका 2016 

शाहबाज खान की प्रति फिल्म आए

10 से 50 लाख रूपए 

शाहबाज खान की कुल संपत्ति

80 करोड़ रूपए 

error: Content is protected !!