चंकी पांडे का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Chunky Pandey) 

Chunky Pandey Biography

चंकी पांडे की संक्षिप्त जानकारी(Brief information of Chunky Pandey) 

बहुत कम लोग जानते हैं कि चंकी पांडे का असली नाम सुयश पांडे है। चंकी पांडे का नाम 80 और 90 के दशक के सफल अभिनेताओं में लिया जाता है। चंकी पांडे अपने तीन दशकों में अब तक लगभग 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। चंकी पांडे ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ बांग्लादेशी फिल्मों में भी काम किया है। कहा जाता है कि वर्ष 1994 के बाद चंकी पांडे की फिल्में फ्लॉप होने लगी और यह वह दौर था जब फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान आमिर खान शाहरुख खान जैसे रोमांटिक हीरो और अक्षय कुमार अजय देवगन सुनील शेट्टी जैसे एक्शन हीरो का पदार्पण हो चुका था। इन सभी के बीच में चंकी पांडे के लिए अपनी जगह बना पाना बहुत मुश्किल हो रहा था। इसी वजह से उन्होंने वर्ष 1995 में बांग्लादेशी फिल्मों में काम करना शुरू किया। समय बीतता गया परंतु चंकी पांडे ने हार नहीं मानी। वर्ष 2003 तक आते-आते चंकी पांडे ने फिर से बॉलीवुड में एंट्री की और कई हिट फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया।

Also Read  अरमान कोहली का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Armaan Kohli)

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी अब बॉलीवुड में बहुत अच्छा काम कर रही है।

चंकी पांडे का जन्मदिन और पारिवारिक पृष्ठभूमि(Chunky Pandey’s birthday and family background) 

चंकी पांडे का जन्म 26 सितंबर वर्ष 1962 को मुंबई महाराष्ट्र में हो। चंकी पांडे के पिता शरद पांडे माता स्नेहलता पांडे पीसीसी दोनों ही डॉक्टर है। चंकी पांडे का वास्तविक नाम सुयश शरद पांडे है। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर चंकी पांडे कर लिया और वह इसी नाम से मशहूर हो गए। चंकी पांडे के एक भाई भी है जिनका नाम आलोक पांडे। पेशे से वह एक व्यवसाई है। चंकी पांडे का  संबंध एक ब्राह्मण परिवार से है।

चंकी पांडे की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification of Chunky Pandey) 

चंकी पांडे की प्रारंभिक शिक्षा के विषय में तो कोई विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं है परंतु इतना ज्ञात है कि उन्होंने अभिनय और नृत्य के विषय में स्नातक की पढ़ाई मधुमति अकैडमी फिल्म डांसिंग और एक्टिंग मुंबई से की है। इसके साथ ही उन्होंने डेज़ी ईरानी के एक्टिंग स्कूल मुंबई से अभिनय भी सीखा है। एक इंटरव्यू के दौरान चंकी पांडे ने बताया जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया तो उनके ऊपर काफी तनाव था क्योंकि उनके घर में माता-पिता दोनों ही डॉक्टर थे। पढ़ाई में चंकी पांडे ने भी खूब कोशिश की परंतु वह उसमें बार-बार विफल रहे। पूछे जाने पर उनकी डिग्री क्या है उन्होंने बताया कि वह एमबीबीएफ है यानी मैट्रिक में बार-बार फेल।

Also Read  रितेश देशमुख का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Riteish Deshmukh)

चंकी पांडे की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Chunky Pandey)

वास्तविक नामसुयश पांडे
चंकी पांडे का उपनामचंकी पांडे, चंद्रकांत पांडे
चंकी पांडे का जन्मदिन26 सितंबर 1962
चंकी पांडे का जन्म स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
चंकी पांडे का मूल निवास स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
चंकी पांडे की राष्ट्रीयताभारतीय
चंकी पांडे का धर्महिंदू
चंकी पांडे की जातिब्राह्मण
चंकी पांडे की शैक्षणिक योग्यताअभिनय और नृत्य के विषय में स्नातक अभिनय का कोर्स
चंकी पांडे के स्कूल का नामज्ञात नहीं
चंकी पांडे के कॉलेज/अकैडमी नाममधुमति अकैडमी फिल्म डांसिंग और एक्टिंग मुंबई,  डेज़ी ईरानी एक्टिंग स्कूल मुंबई 
चंकी पांडे की वैवाहिक स्थितिविवाहित
चंकी पांडे की वैवाहिक तिथि17 जनवरी 1998
चंकी पांडे की प्रति फिल्म आय और कुल संपत्ति 6 करोड़ रुपए, 132 करोड रुपए
चंकी पांडे की ब्रांड एंबेसडर फीस2 करोड रुपए

चंकी पांडे की शारीरिक संरचना (Chunky Pandey body structure) 

चंकी पांडे की लंबाई5 फुट 11 इंच
चंकी पांडे का वजन70 किलोग्राम
चंकी पांडे का शारीरिक मापछाती 39 इंच, कमर 31 इंच, बायसैप्स 12 इंच
चंकी पांडे की आंखों का रंगकाला
चंकी पांडे के बालों का रंगकाला

चंकी पांडे का परिवार (Chunky Pandey’s family) 

चंकी पांडे के पिता का नामशरद पांडे
चंकी पांडे की माता का नामस्नेहलता पांडे
चंकी पांडे के भाई का नामआलोक पांडे उर्फ चिक्की
चंकी पांडे की पत्नी का नामभावना पांडे
चंकी पांडे की बेटियों का नामअनन्या पांडे और रीसा पांडे

चंकी पांडे के बॉलीवुड का सफर संघर्ष और सफलता (Chunky Pandey’s Bollywood Journey Struggle and Success) 

अभिनय सीखने के पश्चात चंकी पांडे ने वर्ष 1986 में एक शिक्षक के तौर पर अपना करियर शुरू किया। वर्ष 1987 में आई मल्टीस्टारर फिल्म आग ही आग से चंकी पांडे ने बॉलीवुड में पदार्पण किया। इस फिल्म में उनके सह कलाकार नीलम कोठारी थी। चंकी पांडे को उनके फिल्मी करियर का पहला अवसर पहलाज निहलानी ने दिया। चंकी पांडे की पहली फिल्म के बाद दूसरी फिल्म थी पाप की दुनिया। इस फिल्म में उनके सह कलाकार सनी देओल और नीलम कोठारी है यह भी एक प्रकार की मल्टीस्टारर फिल्में ही थी। कितना तय हो चुका था चंकी पांडे बतौर सपोर्टिंग एक्टर अपनी जगह बना चुके थे। यह वर्ष 1987 से 1993 का दौर था।

Also Read  मनीषा कोइराला का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Manisha Koirala)

वर्ष 1988 में आई एन चंद्रा की फिल्म तेज़ाब में चंकी पांडे की सपोर्टिंग एक्टर के रोल को खूब सराहा गया। इस फिल्म में उनके सह कलाकार अनिल कपूर माधुरी दीक्षित और जॉनी लीवर थे। इस फिल्म में उन्होंने बब्बन का किरदार निभाया था। इसी फिल्म के लिए उनको बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नोमिनेट भी किया गया था।

वर्ष 1993 में आए डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म आंखें भी सुपरहिट हुई। इस फिल्म में भी चंकी पांडे ने गोविंदा के साथ सपोर्टिंग एक्टर का ही रोल निभाया था। इस फिल्म में भी चंकी पांडे के किरदार को खूब सराहा गया। इस फिल्म ने उस वर्ष ₹45.25 की कमाई की थी।

चंकी पांडे की सभी एवरेज और हिट फिल्में (All Average and Hit Movies of Chunky Pandey) 

फिल्म का नामवर्षफिल्म का नामवर्ष
आग ही आग1987पाप की दुनिया1988
खतरों के खिलाड़ी1988तेजाब1988
घर का चिराग1989गोला बारूद1989
जहरीले1990नाकाबंदी1990
जीवन दाता1991विश्वात्मा1992
अपराधी1992आंखें1993
तीसरा कौन? 1994कयामत2003
डी2005डॉन2006
अपना सपना मनी मनी2006पेइंग गेस्ट2009
शॉर्टकट द कॉन इज ऑन2009दे दना दन2009
हाउसफुल2010हाउसफुल 22012
बुलेट राजा2013हाउसफुल 32016
बेगम जान2017साहो2019
हाउसफुल 42019जवानी जानेमन2020
error: Content is protected !!