अरमान कोहली का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Armaan Kohli)

अरमान कोहली वर्ष 1980 और 90 के दशक के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। अरमान कोहली ने वर्ष 1982 में राजकुमार कोहली द्वारा निर्देशित फिल्म बदले की आग में एक बाल कलाकार के तौर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था तब से लेकर अब तक वह लगभग 17 फिल्मों में काम कर चुके हैं। अरमान कोहली ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ टेलीविजन इंडस्ट्री में भी अपनी खूब पहचान बनाई है। वह कलर्स टीवी पर प्रसारित  किए जाने वाले रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 के भी सदस्य रह चुके हैं। अरमान कोहली को मुख्य तौर पर वर्ष 2002 में आई फिल्म जानी दुश्मन : एक अनोकी कहानी में निभाए गए  नाग के किरदार के लिए जाने जाते हैं|

अरमान कोहली का जन्मदिन और उनकी पारीवारिक पृष्ठभूमि (Armaan Kohli birthday and his family background)

अरमान कोहली का जन्म  23 मार्च 1972 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ। इनके पिता राजकुमार कोहली हिंदी सिनेमा के  एक मशहूर फिल्म निर्देशक रह चुके हैं। वर्ष 1966  में आई फिल्म दुल्ला भट्टी और वर्ष 1970 में आई फिल्म लूटेरा यहां तक कि वर्ष 1976 में आई नागिन और वर्ष 1979  में आए जानी दुश्मन फिल्म भी राजकुमार कोहली द्वारा ही बनाई गई थी। इनकी माता निशी कोहली पंजाबी और हिंदी सिनेमा में एक मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं। निशी कोहली ने दारा सिंह के साथ कई फिल्मों में भी अभिनय किया है। इनकी एक बहन भी है जिसका नाम गोगी कोहली है।

Also Read  शक्ति कपूर का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Shakti Kapoor) 

अरमान कोहली की शैक्षणिक योग्यता (Armaan Kohli Educational Qualification)

अरमान कोहली की प्रारंभिक शिक्षा आवर लैडी ऑफ पर्पेचूअल सुक्कार हाई स्कूल चेंबूर मुंबई से शुरू हुई थी। इस स्कूल में उन्होंने नौवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की और उसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। इनके पिता द्वारा निर्देशित बदले की आग और राजतिलक में उन्होंने बतौर बाल कलाकार काम किया।

अरमान कोहली की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Armaan Kohli)

वास्तविक नाम अरमान कोहली
 अरमान कोहली का जन्मदिन 23 मार्च 1972
 अरमान कोहली की आयु 50 वर्ष
 अरमान कोहली का  जन्म स्थान मुंबई महाराष्ट्र भारत
 अरमान कोहली का मूल निवास स्थान मुंबई महाराष्ट्र भारत
 अरमान कोहली की राष्ट्रीयता भारतीय
 अरमान कोहली का धर्म हिंदू 
अरमान कोहली के स्कूल का नाम आवर लैडी ऑफ पर्पेचूअल सुक्कार हाई स्कूल चेंबूर
अरमान कोहली के कॉलेज का नाम लागू नहीं
 अरमान कोहली की शैक्षणिक योग्यता 9 वीं कक्षा के बाद स्कूल ड्रॉपआउट
अरमान कोहली का व्यवसाय अभिनेता
अरमान कोहली की मासिक आय25 लाख रुपए के लगभग 
अरमान कोहली की कुल संपत्ति 118 करोड़ रुपए के लगभग 
अरमान कोहली की वैवाहिक स्थिति अविवाहित

 अरमान कोहली की शारीरिक संरचना (Armaan Kohli body structure)

अरमान कोहली की लंबाई 6 फीट
 अरमान कोहली का वजन 85 किलोग्राम
 अरमान कोहली का शारीरिक माप छाती 46 इंच,  कमर 34 इंच, बाइसेप्स 16 इंच
 अरमान कोहली की आंखों का रंग गहरा भूरा
 अरमान कोहली के बालों का रंग काला

अरमान कोहली का परिवार (Armaan Kohli family)

 अरमान कोहली के पिता का नाम राजकुमार कोहली ( फिल्म निर्देशक)
 अरमान कोहली की माता का नाम निशी कोहली ( अभिनेत्री)
 अरमान कोहली  की बहन का नाम गोगी  कोहली

अरमान कोहली का बॉलीवुड में पदार्पण (Armaan Kohli’s Bollywood debut)

जैसे कि हम पहले भी बात कर चुके हैं आमतौर पर तो अरमान कोहली ने वर्ष 1982 और 84 में बनी फिल्में बदले की आग और राजतिलक में एक बाल कलाकार के रूप में ही काम किया था परंतु वर्ष 1992 में अपने पिता राजकुमार कोहली द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म विरोधी से अरमान कोहली ने बतौर मुख्य अभिनेता बॉलीवुड में पदार्पण किया। इस फिल्म में उनके सह अभिनेता और अभिनेत्री धर्मेंद्र तथा हर्षा मेहरा थे। इस फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया।

Also Read  दिलीप जोशी का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Dilip Joshi)

इस फिल्म की सफलता के पश्चात वर्ष 1992 में उन्होंने जगदीश ए शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म  दुश्मन जमाना में दिव्या भारती के साथ मुख्य भूमिका निभाई। इस फिल्म में इनका नाम विजय था। वर्ष 1993 में इन्होंने पार्थो घोष द्वारा निर्देशित फिल्म कोहरा में इंस्पेक्टर आनंद की भूमिका निभाई। इस फिल्म में उनके सह कलाकार आयशा जुल्का,  किरण कुमार,  प्राण और गुलशन ग्रोवर  थे। 

इनकी यह सभी फिल्में सामान्य स्तर पर ही हिट हो रही थी। वर्ष 1993 में ही आई राजकुमार कोहली द्वारा निर्देशित फैमिली ड्रामा फिल्म औलाद के दुश्मन में अरमान कोहली ने विक्रम चौधरी की भूमिका निभाई। यह फिल्म खूब चर्चा में रही। इस फिल्म का उद्देश्य और अरमान कोहली का अभिनय जनता द्वारा दोनों को ही खूब सराहना मिली।

Also Read  अक्षय खन्ना का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफलता(Biography of Akshaye Khanna)

वर्ष 1997 में इन्होंने राजकुमार कोहली द्वारा निर्मित और निर्देशित एक्शन ड्रामा ट्रेलर कहर में सनी देओल,  सुनील शेट्टी,  सोनाली बेंद्रे,  रंभा और दीप्ति भटनागर के साथ काम किया। इस फिल्म ने भी औसत दर्जे की ही कमाई की।वर्ष 2002 में अरमान कोहली नहीं राजकुमार कोहली द्वारा निर्देशित सुपर नेचुरल एक्शन थ्रिलर फिल्म जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी में कपिल नामक  इच्छाधारी नाग की  मुख्य भूमिका निभाई। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार,  सुनील शेट्टी,  आदित्य पंचोली,  अरशद वारसी,  मनीषा कोइराला,  शरद कपूर,  सिद्धार्थ रे,  सनी देओल,  आफताब शिवदासानी,  रंभा,  किरण राठौड़,  रजा मुराद,  शाहबाज खान,  जसपाल भट्टी आदि जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया।  इस फिल्म की लागत 18  करोड रुपए थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18.5  करोड रुपए की कमाई की। 

वर्ष 2003 में  एलओसी: कारगिल फिल्मों में इन्होंने  मेजर विकास  गोरा की भूमिका निभाई थी। वर्ष 2015 में  इन्होंने सूरज बड़जातिया द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्राइवर फिल्म प्रेम रतन धन पायो में चिराग सिंह की भूमिका निभाई थी।

अरमान कोहली का टेलीविजन धारावाहिक में पदार्पण (Armaan Kohli’s television serial debut)

वर्ष 2013 में अरमान कोहली  कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 के सदस्य भी रहे। उन्होंने पहले दिन से ही इस धारावाहिक में भाग लिया था और 98 दिन पर उन्हें निष्कासित होना पड़ा। पूरे शो के दौरान अरमान कोहली अपने अग्रेसिव और शॉर्ट टेम्पेरेड नेचर के कारण चर्चा में रहते थे। वर्ष 2014 में होने लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक तुम्हारी पाखी में एक वकील के तौर पर नजर आए।

अरमान कोहली की मासिक आय

25 लाख रुपए के लगभग 

अरमान कोहली की कुल संपत्ति 

118 करोड़ रुपए के लगभग 

अरमान कोहली की गर्लफ्रेंड के नाम

 आयशा जुल्का ( अभिनेत्री),  मुनमुन दत्ता ( अभिनेत्री)  तनीषा मुखर्जी ( अभिनेत्री)  नीरू रंधावा ( मॉडल फैशन स्टाइलिस्ट) तान्या सिंह( एक्स फियानसे)

error: Content is protected !!