रितेश देशमुख का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Riteish Deshmukh)

Riteish Deshmukh Biography

रितेश देशमुख का संक्षिप्त परिचय (Brief Introduction of Riteish Deshmukh)

रितेश देशमुख बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक जानी-मानी हस्ती है। वह एक अभिनेता होने के साथ-साथ हास्य कलाकार टेलीविजन होस्ट  और फिल्म निर्माता भी हैं। वर्ष 2018 में वह टाइम्स ऑफ इंडिया  की मैगजीन  में 20 सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के वांछनीय  पुरुषों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। रितेश देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के पुत्र हैं। रितेश देशमुख को हिंदी फिल्मों में उनकी कॉमेडी की परफेक्ट टाइमिंग के लिए जाना जाता है। हालांकि वर्ष 2019 में आई फिल्म मरजांवा में वह खलनायक की भूमिका भी निभा चुके हैं। वर्ष 2003 से लेकर अब तक वह लगभग 56 फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों  का मनोरंजन कर चुके हैं।

Also Read  चंकी पांडे का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Chunky Pandey) 

रितेश देशमुख का जीवन परिचय और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Riteish Deshmukh’s biography and his family background)

रितेश देशमुख का जन्म 17 दिसंबर 1978 को महाराष्ट्र के लातूर जिले में हुआ। इनके पिता विलासराव देशमुख कांग्रेस पार्टी के एक दिग्रस नेता थे। वह राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। वर्ष 1999 से 2003 तक  और  वर्ष 2004 से 2008 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। 14 अगस्त 2012 को किडनी और लीवर के फेल हो जाने के कारण विलासराव देशमुख की मृत्यु हो गई।इनकी माता का नाम वैशाली देशमुख है जो कि गृहिणी हैं। रितेश देशमुख के दो भाई हैं और दोनों ही राजनीति में सक्रिय हैं। 3 फरवरी 2012 को रितेश देशमुख की बॉलीवुड  और दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री  जेनेलिया डिसूजा के साथ शादी हो गई।

रितेश देशमुख की शैक्षणिक योग्यता और बॉलीवुड में आने से पहले का जीवन (Riteish Deshmukh’s educational qualification and life before joining Bollywood)

रितेश देशमुख की प्रारंभिक शिक्षा जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल कोलाबा मुंबई महाराष्ट्र से हुई। स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात इन्होंने कमला रहेजा कॉलेज आफ आर्किटेक्चर मुंबई से आर्किटेक्ट में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के पश्चात 1 वर्ष तक इन्होंने विदेशी आर्किटेक्चर कंपनी के साथ प्रैक्टिस की और जब तक यह भारत वापस नहीं आ गए तब तक यह आर्किटेक्चर  के तौर पर डिजाइनिंग ही करते रहे।  रितेश देशमुख की स्वयं की एक आर्किटेक्चरल कंपनी है जोकि  21 वर्षों से सफलतापूर्वक काम कर रही है। किस कंपनी का नाम है एवोल्यूशन आर्किटेक्चरल डिजाइन स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड।

Also Read  डीनो मोरिया का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Dino Morea) 

रितेश देशमुख की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Riteish Deshmukh) 

 पूरा नाम रितेश विलासराव देशमुख
 रितेश देशमुख का उपनाम नवरा
 रितेश देशमुख का जन्मदिन 17 दिसंबर 1978
 रितेश देशमुख की आयु 43 वर्ष
रितेश देशमुख का जन्म स्थान जिला लातूर महाराष्ट्र मुंबई
 रितेश देशमुख का मूल निवास स्थान जिला लातूर महाराष्ट्र मुंबई
रितेश देशमुख के घर का पता602 , वर्ली सागर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी, पूर्ण बिल्डिंग, वर्ली मुंबई
 रितेश देशमुख की राष्ट्रीयता भारतीय
 रितेश देशमुख का धर्म हिंदू
रितेश देशमुख की शैक्षणिक योग्यतावास्तुकला में स्नातक
 रितेश देशमुख के स्कूल का नाम जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल मुंबई
 रितेश देशमुख के कॉलेज का नाम कमला रहेजा स्कूल आफ आर्किटेक्चर मुंबई   ली स्ट्रेसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट कैलिफ़ोर्निया यूएसए
 रितेश देशमुख का व्यवसाय अभिनेता,  फिल्म निर्माता,  एंटरप्रेन्योर और आर्किटेक्चर
 रितेश देशमुख की प्रति फिल्म आय 6 करोड़ रुपए से 7 करोड़ रुपए
रितेश देशमुख की कुल संपत्ति₹120 करोड़  के लगभग
 रितेश देशमुख की वैवाहिक स्थिति विवाहित
रितेश देशमुख की वैवाहिक स्थिति 3 फरवरी 2012 

रितेश देशमुख की शारीरिक संरचना (Riteish Deshmukh body structure)

रितेश देशमुख की लंबाई5 फुट 11 इंच
 रितेश देशमुख का वजन 75 किलोग्राम
 रितेश देशमुख का शारीरिक माप छाती 40 इंच, कमर 32 इंच, बाइसेप्स 12 इंच
 रितेश देशमुख की आंखों का रंग भूरा
 रितेश देशमुख के बालों का रंग काला

 रितेश देशमुख का परिवार (Riteish Deshmukh’s family)

रितेश देशमुख के पिता का नाम विलासराव देशमुख (राजनेता निधन वर्ष 2012)
रितेश देशमुख की माता का नाम वैशाली देशमुख (गृहिणी)
 रितेश देशमुख के बड़े भाई का नाम अमित देशमुख
 रितेश देशमुख के छोटे भाई का नाम धीरज देशमुख
 रितेश देशमुख की पत्नी का नाम जेनेलिया डिसूजा
 रितेश देशमुख के बड़े बेटे का नाम रियान देशमुख
 रितेश देशमुख के छोटे बेटे का नाम राहुल देशमुख

रितेश देशमुख का बॉलीवुड में पदार्पण (Riteish Deshmukh’s Bollywood debut)

क्योंकि रितेश देशमुख  की पृष्ठभूमि बॉलीवुड से नहीं थी इसलिए  अभिनय की दुनिया में आने से पहले उन्होंने ली स्ट्रेसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट कैलिफ़ोर्निया यूएसए  से  अभिनय  का कोर्स किया। उसके तत्पश्चात रितेश देशमुख ने वर्ष 2003 में अपनी पहली फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड में पदार्पण किया। इस फिल्म में उनके सह कलाकार उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा हित की। उसी वर्ष इन की एक और फिल्म आई आउट ऑफ कंट्रोल परंतु यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसके पश्चात वर्ष  2004 में आई  कॉमिक थ्रिलर फिल्म “मस्ती” से इनको एक नई पहचान मिली। इस फिल्म में उनके सह कलाकार आफताब शिवदासानी विवेक ओबरॉय और अजय देवगन के। इस फिल्म में भी जेनेलिया डिसूजा  ने  इनकी पत्नी का किरदार निभाया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की। इस फिल्म में रितेश देशमुख के  अभिनय को खूब सराहा गया। 

Also Read  मनीषा कोइराला का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Manisha Koirala)

उसी वर्ष इनकी दो और फिल्में रिलीज हुई बर्दाश्त और नाच परंतु यह फिल्में दर्शकों का मन नहीं जीत पाए। अगले ही वर्ष 2005 में आई फिल्म क्या कूल है हम में भी रितेश देशमुख ने एक हास्य किरदार निभाया और इसमें भी दर्शकों ने उनके अभिनय को खूब सराहा। इस फिल्म में उनके सह कलाकार तुषार कपूर थे।इन फिल्मों के बाद यह धारणा बन चुके थे कि रितेश देशमुख हास्य अभिनेता के तौर पर दर्शकों की पसंद बन चुके हैं।

 यह तो सच है कि  रितेश देशमुख की जितनी भी फिल्में  हास्य कलाकार के तौर पर आई वह सभी सुपरहिट रही परंतु अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर उन्होंने  एक विलन और मरजांवा  फिल्म में खलनायक की भूमिका भी निभाई है।

 रितेश देशमुख की फिल्मों की सूची (Riteish Deshmukh movies list)

फिल्म का नाम वर्ष फिल्म का नाम वर्ष
 तुझे मेरी कसम 2003 नाच2004
 मस्ती 2004 बर्दाश्त 2004
 मिस्टर या मिस 2005 क्या कूल है हम 2005
 ब्लफ मास्टर 2005 फाइट क्लब 2006
 मालामाल वीकली 2006 डरना जरूरी है 2006
 अपना सपना मनी मनी 2006 हे बेबी 2007
 कैश 2007 धमाल 2007
 डे ताली 2008 चमकू दो
 डू नॉट डिस्टर्ब 2009 अलादीन 2009
 रण 2010 जाने कहां से आई है 2010
 फालतू F.A.L.T.U 2011 डबल धमाल 2011
 तेरे नाल लव हो गया 2012 हाउसफुल 2 2012
 क्या सुपर कूल है हम 2012 ग्रैंड मस्ती 2013
 हमशकलस  2014 एक विलन 2014
 क्या कूल है हम 3 2016 मस्तीजादे 2016
 हाउसफुल 32016 ग्रेट ग्रैंड मस्ती 2016
 बैंजो 2016 बैंक चोर 2017
 वेलकम टो न्यू यॉर्क 2018 टोटल धमाल 2019
 ड्रीम गर्ल2019 हाउसफुल  4 2019
मरजांवा  2019 बागी 3 2020

 रितेश देशमुख के अवार्ड और सम्मान (Awards and Honors of Riteish Deshmukh)

वर्ष 2005  सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार  स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स मस्ती फिल्म के लिए

 वर्ष 2006  सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार स्टारडस्ट अवॉर्ड्स क्या कूल है हम फिल्म के लिए

वर्ष 2008 एंटरटेनर ऑफ द ईयर ज़ी सिने अवॉर्ड्स

वर्ष 2011 हास्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन  प्रोड्यूसर गिल्ड़ फिल्म अवार्ड  हाउसफुल फिल्म के लिए

वर्ष 2014 विशेष ज्यूरी पुरस्कार नेशनल अवॉर्ड 

रितेश देशमुख की आगामी फिल्में (Riteish Deshmukh upcoming movies)

ककुदा – Kakuda

विस्फोट – Mister Mummy 

error: Content is protected !!