परेश रावल का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफल(Biography of Paresh Rawal)

Paresh Rawal Biography

परेश रावल के बारे में संक्षिप्त जानकारी (Brief information about Paresh Rawal)

परेश रावल ने अपने फिल्मी करियर में दर्शकों को अभिनय के लगभग सभी आयामों से रूबरू कराया है। परेश रावल केवल हिंदी ही नहीं बल्कि अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। हिंदी फिल्म जगत में उनके योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने उन को पद्मश्री के पुरस्कार से भी सम्मानित किया है। इसके साउथ साउथ वह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर के अन्य अवार्ड भी अपने नाम दर्ज करवा चुके हैं। 

परेश रावल एक गुजराती ब्राह्मण परिवार से संबंध रखते हैं।

Also Read  मनीषा कोइराला का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Manisha Koirala)

परेश रावल वर्ष 1986 में आई उनकी पहली फिल्म अर्जुन से अब तक लगभग 181 फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह भारतीय जनता पार्टी के 2014 के लोकसभा चुनाव 2019 तक सांसद भी रह चुके हैं। वह अभी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं।

परेश रावल की जीवनी और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Biography and Family Background of Paresh Rawal)

परेश रावल का जन्म 30 मई 1950 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ। परेश रावल के परिवार के विषय में अधिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है परंतु उनके पिता का नाम दह्याल रावल है। इनकी माता का नाम धनलक्ष्मी है। बॉलीवुड अभिनेत्री और वर्ष 1979 में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी स्वरूप संपत परेश रावल की पत्नी है। इनके दो बेटे हैं आदित्य और अनिरुद्ध।

परेश रावल की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification of Paresh Rawal)

परेश रावल की प्रारंभिक शिक्षा महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड से हुई। उसके बाद उच्च शिक्षा उन्होंने नर्सी मूंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स विले पार्ले मुंबई से वाणिज्य में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। प्रारंभ में परेश रावल का अभिनय के क्षेत्र में आने का कोई विचार नहीं था परंतु जब उनको अभिनय के क्षेत्र में प्रस्ताव आने लगे और उसमें वह हिस्सा लेने लगे जिससे उनकी कुछ कमाई भी होने लगी साथ ही साथ सराहना भी मिलने लगी। इसके पश्चात परेश रावल ने अभिनय के क्षेत्र में ही अपना करियर बनाने का निश्चय किया।

Also Read  आदित्य श्रीवास्तव का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Aditya Srivastava)

परेश रावल की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Paresh Rawal)

वास्तविक नामपरेश रावल
उपनामज्ञात नहीं
परेश रावल का जन्मदिन30 मई 1955
पुलिस रावल का जन्म स्थानमुंबई, भारत
परेश रावल का मूल निवास स्थानगांधीनगर गुजरात भारत
परेश रावल की राष्ट्रीयताभारतीय
परेश रावल के स्कूल का नाममहाराष्ट्र एसएससी स्कूल बोर्ड
परेश रावल की कॉलेज का नामनर्सी मूंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स विले पार्ले मुंबई भारत
परेश रावल की शैक्षणिक योग्यतावाणिज्य में स्नातक
परेश रावल का धर्महिंदू
परेश रावल की जातिराजपूत
परेश रावल की वैवाहिक स्थितिविवाहित
परेश रावल की वैवाहिक तिथिवर्ष 1987
परेश रावल की प्रति फिल्म आय5 करोड रुपए
परेश रावल की कुल संपत्ति100 करोड़ रुपए के लगभग
परेश रावल का व्यवसायअभिनेता, पूर्व सांसद राजनीतिज्ञ
परेश रावल की राजनीतिक पार्टीभारतीय जनता पार्टी

परेश रावल की शारीरिक संरचना (Body Structure of Paresh Rawal)

परेश रावल की लंबाई5 फुट 8 इंच
परेश रावल का वज़न80 किलोग्राम
परेश रावल का शारीरिक मापछाती 36 इंच, कमर 30 इंच, बाइसेप्स 13 इंच 
परेश रावल की आंखों का रंगगहरा भूरा
परेश रावल की बालों का रंगधूसर 

परेश रावल का परिवार (Paresh Rawal’s family)

परेश रावल के पिता का नामदह्याल रावल
परेश रावल की माता का नामधनलक्ष्मी
परेश रावल के भाई बहन का नामज्ञात नहीं
परेश रावल की पत्नी का नामस्वरूप संपत
परेश रावल के बच्चों का नाम( बेटे) अनिरुद्ध रावल ,  आदित्य रावल

परेश रावल का बॉलीवुड का सफर और सफलता (Bollywood Journey and Success of Paresh Rawal)

परेश रावल ने वर्ष 1984 में आई फिल्म होली में एक सहायक भूमिका निभाकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया। इस फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। वर्ष 1984 और 1985 मैं ही उन्होंने टीवी के एक धारावाहिक बनते बिगड़ते में अभिनय किया। वर्ष 1980 से वर्ष 1990 के दशक तक परेश रावल ने लगभग 100 से अधिक फिल्मों में कई भूमिकाएं निभाई जिसमें अधिकतर किरदार खलनायक के ही रहे। परेश रावल की खलनायक अभिनय की एक खास बात यह थी कि वह एक नकारात्मक किरदार होते हुए भी उसमें अपनी डायलॉग डिलीवरी और अभिनय के माध्यम से हास्य ला दिया करते थे। 

Also Read  रानी मुखर्जी का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Rani Mukerji)

अपने फिल्मी करियर के दौरान खलनायक के अलावा परेश रावल ने कई सकारात्मक चरित्र भी निभाए। लेकिन उनसे परेश रावल को कोई अलग पहचान नहीं मिली। वर्ष 2000 में आई हास्य ड्रामा फिल्म हेरा फेरी में बाबू राव गणपत राव आप्टे के किरदार को निभाने से उनको एक कॉमेडियन के तौर पर भी देखा जाने लगा। इसके बाद से उनको कॉमेडी फिल्मों के भीतर प्रस्ताव आने लगे। वर्ष 2006 में हेरा फेरी फिल्म का दूसरा भाग फिर हेरा फेरी भी खूब सफल रहे। मालामाल वीकली, हलचल, चुप चुप के, गरम मसाला, हंगामा, गोलमाल, बुड्ढा मर गया, वेलकम, मेरे बाप पहले आप, रेडी आदि वह फिल्मी हैं जिन्होंने परेश रावल के खलनायक के किरदार को पूरी तरह से बदल के रख दिया और उन्हें एक हास्य कलाकार के रूप में उजागर किया।

परेश रावल की कुछ हिट और सुपरहिट फिल्में (Some hit and superhit movies of Paresh Rawal)

फिल्म का नामवर्षफिल्म का नामवर्ष
होली1984नाम1986
आखरी अदालत1988राम लखन1989
स्वर्ग1990जीवन एक संघर्ष1990
आई मिलन की रात1991दौलत की जंग1992
रूप की रानी चोरों का राजा1993लाडला1993
मोहरा1994क्रांतिवीर1994
जुदाई1997मिस्टर एंड मिसेस खिलाडी1997
हेरा फेरी2000आवारा पागल दीवाना2002
हंगामा2003बागबान2003 
हलचल 2004  गरम मसाला2005
मालामाल वीकली 2006 चुप चुप के2006
फिर हेरा फेरी 2006 गोलमाल2006 
भागम भाग 2006 भूल भुलैया 2006
वेलकम 2007पा 2009
नो प्रॉब्लम 2010 रेडी 2011
ओएमजी ओ माय गॉड 2012 कमाल धमाल मालामाल 2012 
टेबल नंबर 21 2013 टाइगर जिंदा है 2017
संजू 2018 मंटो 2018 
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक 2019कुली नंबर 1 2020 
हंगामा 2 2021 हम दो हमारे दो 2021

परेश रावल के अवॉर्ड्स और सम्मान (Awards and Honors of Paresh Rawal)

भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार वर्ष 2014

फिल्म फेयर अवार्ड बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए कॉमिक रोल मोहरा वर्ष 1995 

फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए नेगेटिव रोल सर वर्ष 1994 

फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए कॉमिक रोल हेरा फेरी वर्ष 2008 

फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए कॉमिक रोल आवारा पागल दीवाना वर्ष 2003 

आईआईएफए(IIFA) अवॉर्ड फॉर बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए कॉमिक रोल हेरा फेरी 

स्क्रीन अवार्ड फॉर बेस्ट कॉमेडियन हेरा फेरी वर्ष 2001

error: Content is protected !!