असरानी का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और बॉलीवुड सफर(Asrani’s biography) 

Asrani's biography

असरानी का संक्षिप्त परिचय(Brief Introduction of Asrani) 

असरानी बॉलीवुड के एक जाने-माने हास्य अभिनेता है। उन्होंने हिंदी फिल्मों में वर्ष 1967 में आई फिल्म “हरे कांच की चूड़ियां” से पदार्पण किया था और तब से लेकर आज तक वह लगभग 350 सो फिल्मों से ज्यादा में काम कर चुके हैं। असरानी के पिता कालीन के व्यापारी थे। असरानी ने हिंदी फिल्मों के अलावा गुजराती फिल्मों में भी काम किया है। हिंदी फिल्मों में आने से पहले असरानी अपने जीवन यापन के लिए पुणे के एक फिल्म इंस्टिट्यूट में अभिनय की कोचिंग दिया करते थे जिस इंस्टिट्यूट में वह कोचिंग दिया करते थे उसी इंस्टिट्यूट से उन्होंने भी अभिनय सीखा था। जब वह पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट से अभिनय की शिक्षा ले रहे थे उसी समय से वह जया बच्चन को जानते थे। यहां तक कि असरानी ने जया बच्चन की शादी में उनके चौथे भाई के रूप में रस्म को निभाया।

Also Read  अरमान कोहली का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Armaan Kohli)

असरानी का जीवन परिचय और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि(Asrani’s biography and family background) 

असरानी का जन्म 1 जनवरी 1940 को जयपुर के एक सिंधी परिवार में हुआ। इनका पूरा नाम तो गोवर्धन असरानी है परंतु फिल्मों में आने के पश्चात इन्होंने अपने नाम का सरनेम ही इस्तेमाल किया। 1947 के बंटवारे के पश्चात सिंध प्रांत पाकिस्तान में शामिल हो गया परंतु वहां के निवासी जो भारत में आना चाहते थे वह भारत आ गए । उन्हीं में से एक असरानी के पिता भी थे जो आजादी के पश्चात राजस्थान के जयपुर शहर में आकर बस गए। असरानी के माता-पिता के बारे में अधिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है परंतु इतना ज्ञात है कि उनके पिता जयपुर में ही कालीन बेचने का व्यवसाय किया करते थे। असरानी के पिता चाहते थे कि असरानी भी उनकी व्यवसाय में उनका हाथ बटाए परंतु असरानी कुछ अलग ही करना चाहते थे। असरानी के तीन भाई और चार बहने हैं।

असरानी की शैक्षणिक योग्यता(Asrani’s Educational Qualification) 

असरानी बचपन से ही शरारती किस्म के हुआ करते थे। उनका पढ़ाई में जरा भी मन नहीं लगता था बल्कि गणित के सवाल तो उन्हें और परेशान कर दिया करते थे। असरानी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट जेवियर स्कूल से प्राप्त की। उसके बाद स्नातक की उपाधि उन्होंने राजस्थान कॉलेज जयपुर से ही प्राप्त की। घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी ना होने के कारण वह पढ़ाई के साथ साथ कुछ काम भी किया करते थे। जिससे उनकी पढ़ाई का खर्चा निकल जाया करता था। उसी दौरान उन्होंने जयपुर के ऑल इंडिया रेडियो में वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया।

Also Read  रजनीकांत का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और बॉलीवुड सफर(Biography of Rajinikanth)

असरानी की व्यक्तिगत जानकारी(Asrani’s personal information) 

वास्तविक नामगोवर्धन असरानी
उपनामअसरानी
असरानी का जन्मदिन1 जनवरी 1940
असरानी का जन्म स्थानजयपुर राजस्थान भारत
असरानी का मूल निवास स्थानजयपुर राजस्थान भारत
असरानी का वर्तमान पताB3, बीच हाउस अपार्टमेंट्स गांधीग्राम रोड जूहू मुंबई
असरानी की राष्ट्रीयताभारतीय
असरानी की शैक्षणिक योग्यतास्नातक
असरानी के स्कूल का नामसेंट जेवियर स्कूल जयपुर, राजस्थान 
असरानी के कॉलेज का नामराजस्थान कॉलेज जयपुर भारत
असरानी का धर्महिंदू
असरानी का व्यवसायअभिनेता और फिल्म निर्देशक
असरानी की प्रति फिल्म आय₹10 लाख से ₹50 लाख
असरानी की कुल संपत्ति5 करोड रुपए के लगभग
असरानी की वैवाहिक स्थितिविवाहित
असरानी की वैवाहिक तिथिवर्ष 1973

असरानी की शारीरिक संरचना(Asrani’s body composition) 

असरानी की लंबाई5 फुट 5 इंच
असरानी का वजन65 किलोग्राम
असरानी का शारीरिक मापछाती 43 इंच, कमर 34 इंच, बायसैप्स 14 इंच
असरानी की आंखों का रंगभूरा
असरानी के बालों का रंगसफेद (डाय क्या हुआ ब्लैक रंग) 

असरानी का परिवार(Asrani’s family) 

असरानी के पिता का नामज्ञात नहीं
असरानी की माता का नामज्ञात नहीं
असरानी के भाइयों का नामज्ञात नहीं
जवानी की बहनों का नामज्ञात नहीं
रानी की पत्नी का नाममंजू बंसल असरानी
असरानी के बेटे का नामनवीन असरानी

हिन्दी फ़िल्मों और अभिनय के क्षेत्र में असरानी का सफर संघर्ष और सफलता(Asrani’s journey struggle and success in the field of Hindi films and acting) 

शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात असरानी ने साहित्य कलवानी टक्कर से वर्ष 1960 से वर्ष 1962 के बीच अभिनय सीखना शुरू किया। काम की तलाश में वह वर्ष 1963 में मुंबई चले गए। इसी दौरान उनकी मुलाकात किशोर साहू और हृषिकेश मुखर्जी से हुई जिन्होंने उनको व्यवसायिक तौर पर अभिनय सीखने का परामर्श दिया। वर्ष 1966 में उन्होंने फिल्म इंस्टीट्यूट पुणे से अपने अभिनय का कोर्स पूरा कर लिया। अगले ही वर्ष 1967 में उनको हरे कांच की चूड़ियां फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला और इसी वर्ष उन्होंने गुजराती की एक फिल्म में भी मुख्य भूमिका निभाई। वर्ष 1971 में आई फिल्म मेरे अपने में उनके काम को इतना सराहा गया कि उनको अन्य फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों के प्रस्ताव आने लगे।

Also Read  डीनो मोरिया का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Dino Morea) 

वर्ष 1971 से 1974 के बीच फिल्म निर्देशकों मुखर्जी आत्माराम और गुलजार आदि ने उनको लगातार अपनी फिल्मों में काम दिया। वह मुख्य था उसी समय से मुख्य सहायक अभिनेता और हास्य अभिनेता के रूप में जाने जाने लगे। उस समय फिल्म इंडस्ट्री में उनकी मांग बहुत ऊंचाइयों पर थी और वह लगभग 101 फिल्मों में तभी काम कर चुके थे। बावर्ची और नमक हराम फिल्म में काम करने के पश्चात राजेश खन्ना और असरानी की खूब गहरी दोस्ती हो गई। दर्शकों ने इनकी जोड़ी को इतना सराहा की वर्ष 1972 से 1991 के बीच उन्होंने लगभग 25 फिल्में साथ की।

वर्ष 1982 से 1998 तक बॉलीवुड फिल्मों में असरानी कादर खान और शक्ति कपूर की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। यह तीनों मिलकर किसी भी फिल्म को हिट कराने में सहायक भूमिका निभाते थे।

आज असरानी साहब की उम्र लगभग 82 वर्ष हो चुकी है और आज भी वह अपने अभिनय से ही अपने दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं।

असरानी की सुपरहिट फिल्मों की सूची(List of superhit movies of Asrani) 

फिल्म का नामवर्षफिल्म का नामवर्ष
पिया का घर1972बालिका बधू1976
चरणों की सौगंध1988बाप नंबरी बेटा दस नंबरी1990
अनामिका1973किस्मत1995
एक दूजे के लिए1981आवारा पागल दीवाना2002
गरम मसाला2005दे दना दन2009
चुप चुप के2006हेरा फेरी2000
भागम भाग2006मालामाल वीकली2006
दुल्हे राजा1998खट्टा मीठा2010
भूल भूलय्या2007भूल भूलय्या 22022
शोले1975बावर्ची1972

असरानी के अवार्ड और सम्मान(Asrani’s Awards and Honors) 

वर्ष 1974 में आज की ताजा खबर फिल्म में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए फिल्म फेयर अवार्ड

वर्ष 1977 में बालिका वधू फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनय हास्य कलाकार के लिए फिल्म फेयर अवार्ड

वर्ष 1973 में अनहोनी फिल्म में शमा सुषमा अवार्ड सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार के लिए

वर्ष 1986 में गुजरात सरकार द्वारा गुजराती फिल्म सात कैदी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक अवार्ड

असरानी की आगामी फिल्म(Asrani upcoming movie) 

चलता है यार – Chalta Hai Yaar

error: Content is protected !!