नसीरुद्दीन शाह की जीवनी, पारिवारिक पृष्ठभूमि, हिंदी फिल्मों में सफर (Naseeruddin Shah Biography)

Naseeruddin Shah Biography
Contents hide

नसीरुद्दीन शाह अभिनय के क्षेत्र में केवल एक शख्सियत का नाम नहीं है बल्कि अपने आप में अभिनय की एक एकेडमी का नाम है। नसरुद्दीन शाह को अभिनय के क्षेत्र में काम करते हुए 50 वर्षों से अधिक का समय हो चुका है। इतना अनुभव होने के बाद ही ऐसा कहा जा सकता है की नसीरुद्दीन शाह एक एकेडमी का नाम है। नसरुद्दीन शाह केवल बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इसलिए उनकी फैन फ़ॉलोवॉइन्ग विदेशों में भी बहुत अधिक है। नसीरुद्दीन शाह द्वारा हिंदी फिल्म जगत में किए गए उनके योगदान के लिए भारत सरकार अब तक पद्मश्री और पद्मभूषण जैसे राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित कर चुकी है। नसीरुद्दीन शाह उत्तर प्रदेश के नवाब परिवार से संबंध रखते हैं। इनके बड़े भाई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर के पद पर कार्यरत है।

Also Read  मनीषा कोइराला का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Manisha Koirala)

नसीरुद्दीन शाह की जीवनी और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि(Naseeruddin Shah Biography and His Family Background)

नसीरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई 1950 को उत्तर प्रदेश राज्य के बाराबंकी क्षेत्र में हुआ। नसीरुद्दीन शाह के दो भाई हैं। इनके एक भाई लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर भारतीय सेना में काम कर चुके हैं और उससे पहले वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के पद को भी संभाल चुके हैं।इनके पिता का नाम अली मोहम्मद शाह और माता का नाम फारुख सुल्तान है।

नसीरुद्दीन शाह की शैक्षणिक योग्यता (Naseeruddin Shah’s Educational Qualification)

नसीरुद्दीन शाह के माता पिता आधुनिक सोच के थे। वह अपने बच्चे को आधुनिक शिक्षा प्रदान करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने नसरुद्दीन शाह को राजस्थान के अजमेर में स्थित सेंट एंसेल्म स्कूल में दाख़िल करवा दिया। जहां से नसरुद्दीन शाह की प्रारंभिक शिक्षा संपन्न हुई। इसके तत्पश्चात उनको आगे की पढ़ाई के लिए नैनीताल भेज दिया गया| जहां सेंट जोसेफ कॉलेज से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की| इसके तत्पश्चात अपनी स्नातक की पढ़ाई को पूरा करने के लिए नसरुद्दीन शाह के उत्तर प्रदेश आ गए और यहां की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से उन्होंने स्नातक की डिग्री कला के क्षेत्र में प्राप्त की।अपने अभिनय के हुनर को और तराशने के लिए दिल्ली आकर उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली में भी दाखिला लिया।

Also Read  आयुष्मान खुराना का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और सफलता (Ayushmann Khurrana Biography)

नसीरुद्दीन शाह की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Naseeruddin Shah)

वास्तविक नाम नसीरुद्दीन शाह 
उपनाम नसीरनसीर
नसीरुद्दीन शाह का जन्मदिन 20 जुलाई 1950 
नसीरुद्दीन शाह की आयु 71 वर्ष 
नसीरुद्दीन शाह का जन्म स्थान श बाराबंकी उत्तर प्रदेश 
नसीरुद्दीन शाह का पता 04 सेंड पैबल्स, पेरी क्रॉस रोड बांद्रा वेस्ट मुंबई 
नसीरुद्दीन शाह की राष्ट्रीयता भारतीय 
नसीरुद्दीन शाह का धर्म इस्लाम 
नसीरुद्दीन शाह की शैक्षणिक योग्यता कला में स्नातक 
नसीरुद्दीन शाह के स्कूल का नाम सेंट अन्सेल्मस स्कूल अजमेर राजस्थान,    सेंट जोसेफ कॉलेज राजस्थान 
नसीरुद्दीन शाह के कॉलेज का नाम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश,   नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली
नसीरुद्दीन शाह की मासिक आय 1करोड़ रुपए 
नसीरुद्दीन शाह की वार्षिक आय 12 करोड रुपए के लगभग 
नसीरुद्दीन शाह की कुल संपत्ति 365 करोड रुपए के लगभग

नसरुद्दीन शाह की शारीरिक संरचना (Naseeruddin Shah’s Body Structure)

नसीरुद्दीन शाह की लंबाई5 फुट 7 इंच 
नसीरुद्दीन शाह का वज़न71 किलोग्राम 
नसीरुद्दीन शाह का शारीरिक माप छाती 39 इंच कमर 32 इंच बायसैप्स 11 इंच
नसीरुद्दीन शाह की आंखों का रंग गहरा भूरा
नसीरुद्दीन शाह के बालों का रंगसफेद

नसीरुद्दीन शाह का परिवार (Naseeruddin Shah’s family)

नसीरुद्दीन शाह के पिता का नाम अली मोहम्मद शाहअली मोहम्मद शाह
नसीरुद्दीन शाह की माता का नाम फ़ारुख़ सुलताना
नसीरुद्दीन शाह के भाई का नाम लेफ्टिनेंट जनरल जमीरउद्दीन शाह 
नसीरुद्दीन शाह की पत्नी का नाम रत्ना पाठक
नसीरुद्दीन शाह के  बेटों का नामइमाद  शाह और विवान शाह
 नसीरुद्दीन की बेटी का नाम हिबा शाह ( पहली पत्नी से)

थिएटर से लेकर बॉलीवुड तक नसीरुद्दीन शाह का सफर (Naseeruddin Shah’s journey from theater to Bollywood)

बचपन से ही नसीरुद्दीन शाह को अभिनय करने का शौक था। 14 वर्ष की उम्र तक आते-आते नसीरुद्दीन शाह एक थिएटर ग्रुप से जुड़ चुके थे। नसरुद्दीन का पहला 8 प्रोग्राम “मर्चेंट ऑफ वेनिस” था। थिएटर ग्रुप से जुड़ने के बाद नसरुद्दीन शाह को छोटे छोटे किरदार मिलने लगी और वह उनके दारु को बहुत  अच्छे से निभाया करते थे। एक बार जब इसी तरह नसीरुद्दीन शाह एयरटेल कर रहे थे तो उस समय के मशहूर डायरेक्टर ने अपनी फिल्म निशांत में नसरुद्दीन शाह को काम करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने भी और इस काम के लिए हां कर दी मोनोग्राम यह फिल्म वर्ष 1975 में प्रसारित हुई।  यह फिल्म तो खास नहीं चली परंतु इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के किरदार और अभिनय को खूब सराहा गया। नसरुद्दीन शाह ने वर्ष 1977 में अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक एक्टर ग्रुप बनाया जिसे मोटली प्रोडक्शन के नाम से जाना जाता है। 

Also Read  रितेश देशमुख का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Riteish Deshmukh)

वर्ष 1983 में इनकी एक फिल्म मासूम आई। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। इस फिल्म की मुख्य विशेषता यह थी कि इस फिल्म की शूटिंग नैनीताल के उसी सेंट जोसेफ कॉलेज में हुई जहां नसीरुद्दीन शाह ने अपनी स्कूली पढ़ाई की थी। इसके बाद भी नसरुद्दीन शाह एक के बाद एक सभी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन करते रहे जैसे कि गुलामी, इज्जत, जलवा, हीरो हीरालाल, कर्मा, हम पांच, आक्रोश, उमराव जान, तहलका, त्रिकाल, चमत्कार आदि।

नसीरुद्दीन शाह द्वारा मिर्जा गालिब के चरित्र को निभाना (Playing the character of Mirza Ghalib by Naseeruddin Shah)

नसीरुद्दीनशाह ने वर्ष 1988 में गुलजार साहब द्वारा निर्देशित मशहूर शायर मिर्जा गालिब के जीवन पर आधारित एक टीवी श्रंखला में भी अभिनय किया। उनके इस अभिनय को हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब सराहा गया। आज भी जब यूट्यूब पर इस टीवी श्रंखला को देखते हैं तो ऐसा ही जान पड़ता है जैसे कि सच में ही मिर्जा गालिब सामने उतर आए हो। इनकी इस टीवी संख्या में मिर्जा गालिब द्वारा लिखी गई अगस्त लोगों को जगजीत सिंह की आवाज से सजाया गया।

नसीरुद्दीनशाह द्वारा की गई सुपरहिट फिल्मों की सूची (List of superhit movies done by Naseeruddin Shah)

 फिल्म का नाम वर्ष  फिल्म का नाम वर्ष
 अर्ध सत्य 1983 वह 7 दिन 1983
 आघात 1985 कर्मा 1986
 निशांत 1975  बाजार 1982 
अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है 1980 जुनून 1979
 मंडी 1984 त्रिदेव 1979
 द्रोहकाल 1984 मालामाल 1988
100 करोड़ 1991 विश्वात्मा 1992
 चमत्कार 1992 पनाह 1992
 तहलका 1992 मोहरा 1994
 चाइना गेट 1998 सरफरोश 1999
 मैं हूं ना 2004 इकबाल 2005
 जाने तू या जाने ना 2011 पीपली लाइव 2010
 जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2011 द डर्टी पिक्चर 2011
 वेलकम बैक 2015 वेडनेसडे 2008
इश्किया 2010 

नसीरुद्दीन शाह को मिले अवार्ड और सम्मान (Awards and honors received by Naseeruddin Shah)

भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार वर्ष 1987

भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण  पुरस्कार वर्ष 2003

फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार (वर्ष 1981 आक्रोश, वर्ष 1982 चक्र, वर्ष 1984 मासूम)

वेनिस फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड फिल्म वर्ष 1984 प्यार

संगीत नाटक अकैडमी अवॉर्ड वर्ष 2000 

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता राष्ट्रीय पुरस्कार इकबाल वर्ष  2006 

नसीरुद्दीन शाह की आगामी फिल्में (Naseeruddin Shah upcoming movies)

कुत्ते

मारीच

द स्टोरीटेलर 

error: Content is protected !!