अमृता राव का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Amrita Rao)

Amrita Rao biography
Contents hide

अमृता राव बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री रह चुकी है। अमृता राव ने वर्ष 2002 में अब के बरस फिल्म से बॉलीवुड में पदार्पण किया था। तब से वर्ष 2019 तक वह लगभग 25 फिल्मों  और दो टेलीविजन धारावाहिक परफेक्ट ब्राइड में बतौर जज  तथा मेरी आवाज ही पहचान है ने कल्याणी गायकवाड का किरदार निभा चुकी है। अभिनय के क्षेत्र में काम करते हुए उनको लगभग 20 वर्ष हो चुके हैं। 

अमृता राव का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Amrita Rao’s birthday and her family background)

अमृता राव अपनी निजी जानकारी किसी के साथ सांझा करना पसंद नहीं करती है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि “मैं एक निजी व्यक्तित्व कि इंसान हूं। जब बात मेरी निजी जानकारी की आती है तो मैं उससे दूर ही रहना पसंद करती हूं। मीडिया केंद्र में कभी अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करती। जब कभी भी मीडिया  मुझसे मेरे जन्मदिन और मेरी आयु के बारे में प्रश्न पूछता है तो मैं उनको शकुंतला देवी के जैसा ही जवाब देती हूं के किसी महिला से उसकी उम्र और पुरुष से उसकी कमाई के बारे में नहीं पूछना चाहिए। मैंने कभी अपने निजी जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया है।”  परंतु इतना ज्ञात है कि इनके पिता का नाम दीपक राव है। वह मुंबई में एक विज्ञापन एजेंसी चलाते हैं। उनकी माता का नाम कंचन राव है। अमृता राव की एक  जुड़वा बहन भी है जिनका नाम प्रीतिका राव है। अमृता राव कोंकणी परिवार से संबंध रखती हैं। इनके  माता पिता कर्नाटक के मंगलौर शहर के रहने वाले हैं।  अमृता राव हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेता ट्रेजेडी किंग गुरुदत्त की करीबी रिश्तेदार है।

Also Read  अक्षय खन्ना का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफलता(Biography of Akshaye Khanna)

अमृता राव की शैक्षणिक योग्यता (Amrita Rao’s Educational Qualification)

अमृता राव की स्कूली शिक्षा कैनोसा गर्ल्स स्कूल अंधेरी मुंबई से हुई। स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात इन्होंने सोफिया कॉलेज मुंबई में दाखिला ले लिया, जहां से यह  सायकोलॉजी में स्नातक की पढ़ाई कर रही थी। कॉलेज में पढ़ाई करने के दौरान ही इनका रुझान मॉडलिंग की तरफ हो गया और इन्होंने मॉडलिंग में ही अपना करियर बनाने का निश्चय किया। जिस कारण इन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया। 

अमृता राव की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Amrita Rao)

वास्तविक नाम अमृता दीपक राव
अमृता राव  का जन्मदिनज्ञात नहीं ( अमृता राव के द्वारा सार्वजनिक नहीं किया गया)
 अमृता राव की आयु ज्ञात नहीं ( अमृता राव के द्वारा सार्वजनिक नहीं की गई)
 अमृता राव का  जन्म स्थान  पुणे मुंबई महाराष्ट्र
 अमृता राव का मूल निवास स्थान मंगलूर कर्नाटक भारत
अमृता राव की राष्ट्रीयता भारतीय
 अमृता राव का धर्म हिंदू
 अमृता राव की जाति सारस्वत ब्राह्मण
 अमृता राव की शैक्षणिक योग्यता स्नातक  की अधूरी शिक्षा ( कॉलेज ड्रॉपआउट)
 अमृता राव के स्कूल का नाम कैनोस्सा कान्वेंट गर्ल्स स्कूल मुंबई
अमृता राव के कॉलेज का नाम सोफिया कॉलेज फॉर वुमन मुंबई
 अमृता राव का व्यवसाय मॉडल और अभिनेत्री
 अमृता राव की मासिक आय50 लाख रूपए  
 अमृता राव की प्रति फ़िल्म आय 1 करोड़ रूपए 
अमृता राव की कुल संपत्ति158 करोड़ रूपए के लगभग 
अमृता राव की वैवाहिक स्थिति विवाहित 
अमृता राव की वैवाहिक तिथि 15 मई 2016

अमृता राव का फिगर   शारीरिक संरचना (Amrita Rao’s figure and body structure)

 अमृता राव की लंबाई 5 फुट 4 इंच
 अमृता राव का वज़न  50 किलोग्राम
 अमृता राव  का  फिगर व शारीरिक मापअप्पर  34 इंच,  कमर 26 इंच, लोअर 34 इंच 
 अमृता राव की आंखों का रंग काला
 अमृता राव के बालों का  रंग काला

 अमृता राव का परिवार (Amrita Rao family)

 अमृता राव के पिता का नाम दीपक राव
 अमृता राव की माता का नाम कंचन राव 
 अमृता राव की बहन का नाम प्रीतिका राव
 अमृता राव के पति का नाम अनमोल शोध ( रेडियो जॉकी)
 अमृता राव के बेटे का नाम वीर

अमृता राव का बॉलीवुड में आने से पहले का समय (Amrita Rao’s time before coming to Bollywood)

अमृता राव फिल्मों में आने से पहले अपने जुड़वा बहन प्रीतिका राव के साथ कॉलेज के दिनों से ही कुछ कमर्शियल विज्ञापनों में नजर आने  लगी थी। इनका सबसे पहला विज्ञापन फॉरएवर फेस क्रीम के लिए था। इसके अलावा वह क्लोज अप टूथपेस्ट, गोदरेज नंबर 1 , जोलेन जॉन क्रीम ब्लीच, रिगली च्विंग गम , फेना डिटर्जेंट और ऐनी फ्रेंच के विज्ञापन में भी नज़र आई। वर्ष 2002 में अमृता राव सबसे पहले अलीशा चिनॉय के गीत वह प्यार मेंरा में  नजर आई थी। 

Also Read  दीपक तिजोरी का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Deepak Tijori)

अमृता राव का बॉलीवुड में पदार्पण (Amrita Rao’s Bollywood debut)

अमृता राव  ने वर्ष 2002 में एक्शन रोमांटिक ड्रामा फिल्म अब के बरस से बॉलीवुड में पदार्पण किया था। अमृता  राव के साथ-साथ  यह आर्य बब्बर की भी  पहली फिल्म थी। वर्ष 2003 में इन्होंने रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा इश्क विश्क में शाहिद कपूर के साथ काम किया। बॉलीवुड में शाहिद कपूर की  यह पहली फिल्म थी। इस फिल्म में अमृता राव ने पायल मेहरा का किरदार निभाया था।  इस फिल्म में अमृता राव के किरदार को खूब सराहा गया।

वर्ष 2004 में अमृता राव ने इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित कॉमेडी थ्रिलर फिल्म मस्ती में आंचल मेहता का किरदार निभाया। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 34 करोड़ रूपए की कमाई की। इस फिल्म में भी अमृता राव के अभिनय को खूब सराहा गया। इसी वर्ष इनकी दूसरी  फराह खान द्वारा निर्देशित फिल्म  मैं हूं ना!  अभी रिलीज हुई। इस फिल्म में उनके सह कलाकार थे शाहरुख खान,  सुनील शेट्टी,  सुष्मिता सेन,  जैद खान आदि। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 897 मिलियन रूपए की कमाई की।

Also Read  आयुष्मान खुराना का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और सफलता (Ayushmann Khurrana Biography)

 वर्ष 2006 में इन्होंने सूरज आर बडजातिया द्वारा निर्देशित फिल्म  विवाह में पूनम मिश्रा बाजपेई का किरदार निभाया। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म में अमृता राव के  अभिनय को  दर्शकों  और क्रिटिक द्वारा खूब पसंद किया गया।

अमृता राव की फिल्मों की सूची (Amrita Rao movies list)

 फिल्म का नाम वर्ष फिल्म का नाम वर्ष
 अब के बरस  2002 द लीजेंड ऑफ भगत सिंह 2002
 इश्क विश्क 2003 मस्ती 2004
 मैं हूं ना 2004 दीवार 2004
 वाह! लाइफ हो तो ऐसी 2005 शिकार 2005
 प्यारे मोहन 2006  विवाह 2006
 हे बेबी 2007माय नेम इज एंथनी गोंजाल्विस 2008
 शौर्य 2008 वेलकम टू सज्जनपुर 2008
 विक्ट्री 2009 शॉर्टकट 2009
 लाइफ पार्टनर 2009 जाने कहां से आई है 2010
 लव यू मिस्टर कलाकार 2011 जौली एलएलबी 2013
 सिंह साब द ग्रेट 2013 सत्याग्रह 2013
 ठाकरे 2019

 अमृता राव के  अवार्ड और सम्मान (Awards and Honors of Amrita Rao)

वर्ष 2004  स्टार वैल्यू ऑफ द ईयर फीमेल  इंटरनेशनल इंडिया फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स फिल्म इश्क विश्क

वर्ष 2004  सुपरस्टार ऑफ टोमोर्रो फीमेल  स्टारडस्ट अवॉर्ड्स  फिल्म इश्क विश्क

वर्ष 2007  सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री  स्क्रीन अवॉर्ड्स  फिल्म विवाह

वर्ष 2009  सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री  स्टारडस्ट अवॉर्ड्स  फिल्म वेलकम टू सज्जनपुर

अमृता राव की मासिक आय

50 लाख रूपए  

अमृता राव की प्रति फ़िल्म आय 

1 करोड़ रूपए 

अमृता राव की कुल संपत्ति

158 करोड़ रूपए के लगभग 

अमृता राव की वैवाहिक तिथि

15 मई 2016

अमृता राव के पसंदीदा अभिनेता

आमिर खान,  गोविंदा और सलमान खान

अमृता राव की पसंदीदा अभिनेत्री

माधुरी दीक्षित,  प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण

अमृता राव की पसंदीदा फिल्म

अंदाज़ अपना अपना

अमृता राव का पसंदीदा गायक

मोहम्मद रफी और किशोर कुमार

error: Content is protected !!