फरदीन खान का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Fardeen Khan Biography)

Fardeen Khan Biography

फरदीन खान का संक्षिप्त परिचय(Brief Introduction of Fardeen Khan) 

फरदीन खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता, फिल्म निर्माता और निर्देशक फिरोज खान के बेटे हैं। फरदीन खान ने वर्ष 1998 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया और तब से लेकर आज तक वह 37 फिल्मों में काम कर चुके हैं। फरदीन खान ने फिल्मों में मुख्य भूमिका और सह कलाकार दोनों ही तरह के किरदार निभाए। फरदीन खान को उनकी पहली फिल्म “प्रेम अगन” के लिए बेस्ट मेल डेब्यु फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा गया। फरदीन खान बहुत शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं। फरदीन खान ने बिजनेस मैनेजमेंट स्नातक की उपाधि प्राप्त की। यदि फरदीन खान के विवादों की बात करें तो वर्ष 2001 में वह कोकीन खरीदने के प्रयास में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Also Read  दिलीप जोशी का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Dilip Joshi)

फरदीन खान का जीवन परिचय और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि(Biography of Fardeen Khan and his family background) 

जरीन खान का जन्म 8 मार्च 1974 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ। इनके पिता फिरोज खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता फिल्म निर्माता और निर्देशक रह चुके हैं। वह आखरी बार फिल्म वेलकम में अभिनय कर चुके हैं। उनकी माता का नाम सुंदरी है जो कि एक ग्रहणी है। फरदीन खान की तीन बहने हैं लैला ख़ान, फातिमा ख़ान,सोनिया सेठिया। फरदीन खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के ही संजय खान और अकबर खान के भतीजे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के ही जैद खान और सुजैन ख़ान इनके कज़न भाई बहन है।

फरदीन खान की शैक्षणिक योग्यता(Fardeen Khan’s Educational Qualification) 

फरदीन खान की प्रारंभिक शिक्षा जमनाबाई नर्सी स्कूल जूहू से हुई। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के पश्चात वह मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट विश्वविद्यालय, एमहर्स्ट, मैसाचुसेट्स यूएसए चले गए जहां से उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करने की पश्चात जब है भारत लौटे तो उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण करने से पहले किशोर नामित कपूर अभिनय संस्थान अभिनय का प्रशिक्षण भी लिया।

Also Read  चंकी पांडे का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Chunky Pandey) 

फरदीन खान की व्यक्तिगत जानकारी(Fardeen Khan Personal Information) 

वास्तविक नामफरदीन फिरोज खान
फरदीन खान का उपनामफरदीन
फरदीन खान का जन्मदिन8 मार्च 1974
फरदीन खान का जन्म स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
फरदीन खान का मूल निवास स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
फरदीन खान के घर का पतासनशाइन, जस्सावाला वाड़ी जूहू रोड़, जूहू मुंबई महाराष्ट्र भारत
फरदीन खान की राष्ट्रीयताभारतीय
फरदीन खान की शैक्षणिक योग्यताबिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक
फरदीन खान के स्कूल का नामजमनाबाई नर्सी स्कूल जूहू मुंबई भारत
फरदीन खान की कॉलेज का नाममैसाचुसेट्स एमहर्स्ट विश्वविद्यालय, एमहर्स्ट, मैसाचुसेट्स यूएसए
फरदीन खान का व्यवसायअभिनेता, फिल्म निर्माता और निर्देशक
फरदीन खान की प्रति फिल्म आए10 लाख रुपए
फरदीन खान की कुल संपत्ति312 करोड़ रुपए के लगभग
फरदीन खान की वैवाहिक स्थितिविवाहित
फरदीन खान की वैवाहिक तिथि14 दिसंबर 2005

फरदीन खान की शारीरिक संरचना(Body structure of Fardeen Khan) 

फरदीन खान की लंबाई5 फुट 8 इंच
फरदीन खान का वजन85 किलोग्राम
फरदीन खान का शारीरिक मापछाती 40 इंच,  कमर 34 इंच, बाइसेप्स 12 इंच
फरदीन खान की आंखों का रंगभूरा
हिना खान के बालों का रंगकाला

फरदीन खान का परिवार(Fardeen Khan’s family) 

फरदीन खान के पिता का नामफिरोज खान अभिनेता फिल्म निर्माता और निर्देशक
फरदीन खान की माता का नामसुंदरी
दिन खान की बहनों का नामलैला खान फातिमा खान सोनिया सेठिया
फरदीन खान की पत्नी का नामनताशा माधवानी
फरदीन खान के बेटे का नामअजरियस ख़ान
फरदीन खान की बेटी का नामडायनी इसाबेला ख़ान
फरदीन खान के चाचा का नामसंजय खान और अकबर खान
फरदीन खान के कज़ंस भाई-बहन का नामसुजैन खान और जै़द खान

फरदीन खान का बॉलीवुड में पदार्पण(Fardeen Khan’s Bollywood Debut) 

फरदीन खान ने बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक की उपाधि प्राप्त की परंतु उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में आने का निश्चय किया। इसके लिए उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी होने के बाद किशोर नामित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट से अभिनय का कोर्स किया। उसके बाद वर्ष 1988 में आई फिल्म प्रेम अगन से उन्होंने बॉलीवुड में पदार्पण किया। इस फिल्म में उनके सह कलाकार अनुपम खेर राज बब्बर शमा सिकंदर आदि बड़े कलाकार थे। इस फिल्म के लिए उनको उस वर्ष बेस्ट मेल डेब्यु अवार्ड भी दिया गया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कमाल तो नहीं दिखा पाई परंतु इस फिल्म में फरदीन खान के अभिनय को खूब सराहा गया।

Also Read  आफताब शिवदासानी का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Aftab Shivdasani) 

वर्ष 2000 में इनकी फुल जंगल आई। जिसमें इनके साथ सह कलाकार उर्मिला मातोंडकर थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज स्तर की कमाई की । अगले वर्ष 2001 में फरदीन खान की तीन फिल्में एक साथ रिलीज हुई प्यार तूने क्या किया, लव के लिए कुछ भी करेगा, हम हो गए आपके। इन तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज स्तर की कमाई की । वर्ष 2002 में इनकी एक मल्टीस्टारर फिल्म आई जिसमें इनके साथ सह कलाकार थे अनिल कपूर और अभिषेक बच्चन। इस फिल्म का नाम था ओम जय जगदीश। इस फिल्म में इन्होंने जय बत्रा नामक किरदार निभाया। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म में फरदीन खान के अभिनय को खूब सराहा गया।

वर्ष 2003 में भी इनकी तीन फिल्में रिलीज हुई जिनमें से एक फिल्म का नाम जानशीन था। इस फिल्म में इनके पिता फिरोज खान ने भी मुख्य किरदार निभाया था परंतु यह फिल्म फ्लॉप रही।

लगातार कुछ फिल्में फ्लॉप होने के पश्चात फरदीन खान ने हास्य अभिनय के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाई और फिर उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दी जैसे कि शादी नंबर 1,नो एंट्री, प्यारे मोहन, हे बेबी, दूल्हा मिल गया आदि ।

फरदीन खान की फिल्मों की सूची(fardeen khan movies list) 

फिल्म का नामवर्षफिल्म का नामवर्ष
प्रेम अगन1998जंगल2000
प्यार तूने क्या किया2001लव के लिए कुछ भी करेगा2001
हम हो गए आपके2001कितने दूर कितने पास2002
कुछ तुम कहो कुछ हम कहें2002ओम जय जगदीश2002
खुशी2003भूत2003
जानशीन2003देव2004
फिदा2004नो एंट्री2005
शादी नंबर 12005एक खिलाड़ी एक हसीना2005
प्यारे मोहन2006आर्यन2006
जस्ट मैरिड2007हे बेबी2007
डार्लिंग2007जय वीरू2009
लाइफ पार्टनर2009एसिड फैक्ट्री2009 
ऑल द बेस्ट – फन बिगिंस2009दूल्हा मिल गया2010

फरदीन खान की आगामी फिल्में(fardeen khan upcoming movies) 

विस्फोट – Visfot

error: Content is protected !!