अपूर्व अग्निहोत्री का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Apoorva Agnihotri)

Contents hide

अपूर्व अग्निहोत्री वर्ष 1997 में आई  सुभाष घई द्वारा निर्देशित फिल्म परदेस  से बॉलीवुड में पदार्पण किया था।  वह अपनी पहली ही फिल्म से  लोकप्रिय अभिनेता हो गए थे। यह बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टेलीविज़न धारावाहिकों में भी लोकप्रिय मुख्य अभिनेताओं में से एक हैं| टेलीविज़न धारावाहिकों में यह धारावाहिक जस्सी जैसी कोई नहीं से लोकप्रिय हुए थे | यह टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के 7वें सीज़न के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं 

अपूर्व अग्निहोत्री का जन्मदिन और उनकी पारीवारिक पृष्ठभूमि  (Apoorva Agnihotri’s birthday and family background)

अपूर्व अग्निहोत्री का जन्म 2 दिसंबर 1972 कलकत्ता , पश्चिमी बंगाल में हुआ| इनके पिता का नाम ज्ञानदेव अग्निहोत्री है। वह एक लेखक थे। इनके पिता ने आविष्कार, गृह प्रवेश, मिस्टर नटवरलाल,  याराना, सिंदूर, तेरी कसम और बेटा जैसी फिल्मों की पटकथा लिखी हुई है। इनके परिवार के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Also Read  दीपक तिजोरी का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Deepak Tijori)

अपूर्वा अग्निहोत्री की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification of Apoorva Agnihotri)

अपूर्व अग्निहोत्री ने स्कूली शिक्षा शैलिङ्ग हाउस स्कूल कानपुर उत्तर प्रदेश  से प्राप्त की| स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने भावना कॉलेज अंधेरी मुंबई से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है।

अपूर्व अग्निहोत्री के व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Apoorva Agnihotri)

वास्तविक नाम अपूर्व अग्निहोत्री
 उपनाम बोबो 
अपूर्व अग्निहोत्री का जन्मदिन 2 दिसंबर 1972
अपूर्व अग्निहोत्री की आयु 49 वर्ष 
अपूर्व अग्निहोत्री का जन्म स्थान कोलकाता पश्चिम बंगाल भारत
अपूर्व अग्निहोत्री का मूल निवास स्थानकोलकाता पश्चिम बंगाल भारत
 अपूर्व अग्निहोत्री की राष्ट्रीयता भारतीय
 अपूर्व अग्निहोत्री का धर्म हिंदू
 अपूर्व अग्निहोत्री की शैक्षणिक योग्यता स्नातक ( बैचलर ऑफ आर्ट)
 अपूर्व अग्निहोत्री के स्कूल का नाम शैलिङ्ग हाउस स्कूल कानपुर उत्तर प्रदेश
 अपूर्व अग्निहोत्री के कॉलेज का नामभावना कॉलेज अंधेरी मुंबई
 अपूर्व अग्निहोत्री का व्यवसाय अभिनेता
अपूर्व अग्निहोत्री की कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपए के लगभग 
अपूर्व अग्निहोत्री की वैवाहिक स्थिति विवाहित
अपूर्व अग्निहोत्री की वैवाहिक तिथि 24 जून 2004 

अपूर्व अग्निहोत्री  की शारीरिक संरचना (Body structure of Apoorva Agnihotri)

अपूर्व अग्निहोत्री की लंबाई 5 फुट 8 इंच
 अपूर्व अग्निहोत्री का वज़न  70 किलोग्राम
 अपूर्व अग्निहोत्री का शारीरिक माप छाती 38 इंच,  कमर 32 इंच,  बाइसेप्स 13 इंच
 अपूर्व अग्निहोत्री की आंखों का रंग काला
 अपूर्व अग्निहोत्री के बालों का रंग काला

अपूर्व अग्निहोत्री का परिवार (Apoorva Agnihotri’s family)

 अपूर्व अग्निहोत्री के पिता का नाम ज्ञानदेव अग्निहोत्री( लेखक)
 अपूर्व अग्निहोत्री की माता का नाम ज्ञात नहीं
 अपूर्व अग्निहोत्री के भाई बहन का नाम ज्ञात नहीं
 अपूर्व अग्निहोत्री की पत्नी का नाम शिल्पा सकलानी (अभिनेत्री) 

अपूर्व अग्निहोत्री का बॉलीवुड में पदार्पण (Apoorva Agnihotri’s Bollywood debut)

अपूर्व अग्निहोत्री ने वर्ष 1997 में आई म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा  सुभाष घई द्वारा निर्देशित फिल्म परदेस  से बॉलीवुड में पदार्पण किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी और इस फिल्म में पूर्व अग्निहोत्री के अभिनय को भी खूब सराहा गया था। इस फिल्म में अपूर्व अग्निहोत्री एनआरआई बिगड़ी हुई लड़के का राजीव नामक किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता ज़ी सिने अवॉर्ड्स के लिए नामांकित भी किया गया था। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता और अभिनेत्री शाहरुख खान और महिमा चौधरी थे।

Also Read  विवेक मुशरान का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Vivek Mushran)

इस फिल्म की सफलता के पश्चात वर्ष 1999 में उन्होंने हिंदी रोमांटिक ड्रामा सुभाष सहगल द्वारा निर्देशित और सिब्ते हसन रिजवी  द्वारा निर्मित फिल्म  प्यार कोई खेल नहीं में भी प्रशंसनीय कार्य किया। इस फिल्म में भी मुख्य अभिनेत्री महिमा चौधरी थी तथा दूसरे मुख्य अभिनेता सनी देओल  थे। वर्ष 2000 ने उन्होंने अशोक हौंडा द्वारा निर्मित और निर्देशित एक्शन ड्रामा फिल्म क्रोध में भी अपने अभिनय का अच्छा प्रदर्शन किया। इस फिल्म में उनके सहायक अभिनेता और अभिनेत्री सुनील शेट्टी और रंभा  थे। वर्ष 2001 में उनकी दो फिल्में हम हो गए आपके अगठियाँ द्वारा निर्देशित फिल्म और कसूर साइकोलॉजिकल सस्पेंस थ्रिलर  विक्रम भट्ट के द्वारा निर्देशित फिल्म में मोहन सचदेव और अमित की भूमिका निभाई। 

Also Read  पंकज कपूर का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Pankaj Kapur)

वर्ष 2002 में उन्होंने  कीर्ति कुमार द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी  ड्रामा  फिल्म में गोविंदा और रानी मुखर्जी के साथ काम किया। इस फिल्म में उन्होंने गोविंदा के दोस्त का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल पैसा वसूल कमाई की। अब तक की अपूर्व अग्निहोत्री की अंतिम वर्ष 2004 अहमद खान द्वारा निर्देशित रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म लकीर: फोरबिदन लाइंस थी। इस फिल्म में इन्होंने रोनी नामक किरदार निभाया था।

अपूर्व अग्निहोत्री का टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण (Apoorva Agnihotri’s debut in television serials)

अच्छा अभिनय  प्रदर्शित करने के पश्चात भी अपूर्व अग्निहोत्री को बॉलीवुड में जितनी फिल्में मिलनी चाहिए थी कितनी फिल्मों में उन्हें काम नहीं मिल पा रहा। इस कठिन परिस्थिति में भी अपूर्व अग्निहोत्री ने हार नहीं मानी और उन्होंने टेलीविजन धारावाहिकों में अपना करियर बनाने का निश्चय किया। वर्ष 2003 में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक जस्सी जैसी कोई नहीं में अपूर्व अग्निहोत्री ने अरमान सूरी का किरदार निभा कर पदार्पण किया।यह धारावाहिक वर्ष 2003 से वर्ष 2006 तक चलता रहा।

वर्ष 2006 में उन्होंने सोनी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक काजल:  सबकी आंखों में बसी में देव प्रताप सिंह की भूमिका थी। इस धारावाहिक का मुख्य केंद्र मसूरी जैसे छोटे शहर में रहने वाली एक लड़की थी जिसका नाम काजल दिखाया गया है। वर्ष 2008 में महीने एनडीटीवी इमेजिन पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी में डॉ शेखर कपूर  का किरदार निभाया था।

वर्ष 2013 में  अपूर्व अग्निहोत्री ने कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 7: जन्नत का वॉव और जह्ननम का आऊ देखेंगे साथ साथ में भी हिस्सा लिया। इस रियलिटी शो में अपूर्व अग्निहोत्री ने  एक टास्क को पूरा करने के लिए अपने सर के बालों को भी साफ करवा दिया था। इस शो में वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे परंतु 13 वें इविक्शन में उनको निकलना पड़ा।

अपूर्व अग्निहोत्री के धारावाहिकों की सूची (Apoorva Agnihotri serials list)

धारावाहिक का नाम वर्ष धारावाहिक का नाम  वर्ष
 जस्सी जैसी कोई नहीं 2003 नच बलिए 1  2005
 काजल 2006 राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी 2008
 पति पत्नी और वो  2009 सपना बाबुल का.. विदाई 2010
 आसमान से आगे 2012 एक हजारों में मेरी बहना है 2012
 बिग बॉस सीजन 7  2013 प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा 2014
 अजीब दास्ताँ है यह2014 पावर कपल 2015
 सौभाग्य लक्ष्मी 2016 मेरी दुर्गा 2017
 बेपनाह 2018 अनुपमा 2021
 कहने को हमसफर है ( वेब सीरीज)2018 

अपूर्व अग्निहोत्री की कुल संपत्ति 

40 करोड़ रुपए के लगभग

अपूर्व अग्निहोत्री का पसंदीदा खाना

मड केक 

अपूर्व अग्निहोत्री का पसंदीदा अभिनेता 

टॉम क्रूज़  

अपूर्व अग्निहोत्री की पसंदीदा फिल्म 

टॉप गन  

अपूर्व अग्निहोत्री का पसंदीदा स्थान 

न्यूजीलैंड और गोवा

error: Content is protected !!