आदित्य श्रीवास्तव का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Aditya Srivastava)

Aditya Srivastava biography
Contents hide

आदित्य श्रीवास्तव का नाम हिंदी सिनेमा और टेलीविजन धारावाहिक दोनों ही जगह पर बहुत मशहूर है। आदित्य श्रीवास्तव ने बैंडिट क्वीन, संशोधन,  दिल से,  दिल पर मत ले यार,  दीवार,  ब्लैक फ्राईडे,  सुपर 30  जैसी  सुपरहिट फिल्मों और शेष प्रश्न,  ब्योमकेश बक्शी,  यह शादी नहीं हो सकती,  मोहनदास ba.llb,  अदालत,  कौन बनेगा करोड़पति,  पेशवा बाजीराव और सबसे लंबा चलने वाला धारावाहिक सीआईडी जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आदित्य श्रीवास्तव को सबसे ज्यादा  उपलब्धि सीआईडी धारावाहिक में निभाए गए सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत के किरदार से मिली।

आदित्य श्रीवास्तव का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Aditya Srivastava’s birthday and his family background)

आदित्य श्रीवास्तव का जन्म 21 जुलाई 1963 को इलाहाबाद उत्तर प्रदेश में  हुआ। यह एक हिंदू परिवार से संबंध रखते हैं। इनके पारिवारिक पृष्ठभूमि के अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। इनके पिता का नाम डी.एन. श्रीवास्तव है परंतु जुटाई गई जानकारी के अनुसार इनकी माता का नाम ज्ञात नहीं  हुआ। इनके एक भाई भी है जिनका नाम आदित्य  श्रीवास्तव है। आदित्य  श्रीवास्तव बतौर सहायक निर्देशक  काम करते हैं।

Also Read  आफताब शिवदासानी का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Aftab Shivdasani) 

आदित्य श्रीवास्तव की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification of Aditya Srivastava)

आदित्य श्रीवास्तव की स्कूली शिक्षा एमजीएस इंटर कॉलेज सुल्तानपुर से हुई। स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात इन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद में दाखिला ले लिया जहां  से इन्होंने स्नातक की पढ़ाई की। स्नातक की पढ़ाई करने के पश्चात उन्होंने संगीत समिति में कुछ  थिएटर के नाटकों में अभिनय भी किया। इसके पश्चात अभिनय के क्षेत्र में ही अपना करियर बनाने के लिए यह वर्ष 1989 में  दिल्ली स्थानांतरित हो गए।

आदित्य श्रीवास्तव  की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Aditya Srivastava)

 वास्तविक नाम आदित्य श्रीवास्तव
 उपनाम आदि और अतुल
 आदित्य श्रीवास्तव का जन्मदिन 21 जुलाई 1963
 आदित्य श्रीवास्तव की आयु59  वर्ष
 आदित्य श्रीवास्तव का जन्म स्थान इलाहाबाद उत्तर प्रदेश भारत
 आदित्य श्रीवास्तव का मूल निवास स्थान इलाहाबाद उत्तर प्रदेश भारत
 आदित्य श्रीवास्तव की राष्ट्रीयता भारतीय
 आदित्य श्रीवास्तव का धर्म हिंदू
 आदित्य श्रीवास्तव की शैक्षणिक योग्यता  स्नातक 
आदित्य श्रीवास्तव स्कूल का नाम एमजीएस इंटर कॉलेज सुल्तानपुर
आदित्य श्रीवास्तव के कॉलेज का नाम इलाहाबाद विश्वविद्यालय
 आदित्य श्रीवास्तव का व्यवसाय अभिनेता
 आदित्य श्रीवास्तव का लोकप्रिय किरदार सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत ( सीआईडी)
 आदित्य श्रीवास्तव की प्रति एपिसोड आय 80 हज़ार से 1 लाख रूपए 
आदित्य श्रीवास्तव की कुल संपत्ति40 करोड़ रूपए के लगभग 
 आदित्य श्रीवास्तव की वैवाहिक स्थिति विवाहित 

आदित्य श्रीवास्तव की शारीरिक संरचना (Body structure of Aditya Srivastava)

आदित्य श्रीवास्तव की लंबाई 5 फुट 10 इंच 
 आदित्य श्रीवास्तव का वजन 77 किलोग्राम
 आदित्य श्रीवास्तव का शारीरिक माप छाती 40 इंच,  कवर 34 इंच,  बाइसेप्स 13 इंच
 आदित्य श्रीवास्तव की आंखों का रंग काला
 आदित्य श्रीवास्तव के बालों का रंग काला

 आदित्य श्रीवास्तव का परिवार (Aditya Srivastava’s family)

 आदित्य श्रीवास्तव के पिता का नाम डी एन श्रीवास्तव
 आदित्य श्रीवास्तव की माता का नाम ज्ञात नहीं 
आदित्य श्रीवास्तव के भाई का नाम आदित्य  श्रीवास्तव
 आदित्य  श्रीवास्तव की पत्नी का नाम मानसी श्रीवास्तव
आदित्य  श्रीवास्तव की बेटियों के नाम आरुषि श्रीवास्तव और अदिति श्रीवात्सव 
आदित्य  श्रीवातव के बेटे का नाम ज्ञात नहीं 

आदित्य  श्रीवास्तव का हिंदी सिनेमा में पदापर्ण  (Aditya Srivastava’s debut in Hindi cinema)

आदित्य श्रीवास्तव ने वर्ष 1994 शेखर कपूर द्वारा निर्मित और निर्देशित बायोग्राफ़िकल फिल्म बैन्डिट क्वीन से हिन्दी सिनेमा में पदापर्ण किया था| यह फूलन देवी के जीवन पर आधारित फिल्म थी| इस फिल्म में आदित्य श्रीवास्तव के अभिनय को खूब सराहा गया था| इस फिल्म में इन्होंने पूत्तीलाल का किरदार निभाया था| वर्ष 1996 में इन्होंने आरक्षण कोटा के ऊपर आधारित फिल्म संशोधन में चुन्नी सिंह का किरदार निभाया था।  यह फिल्म नेशनल फिल्म डिपार्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रंस फंड द्वारा निर्मित की गई थी| इस फिल्म का निर्देशन गोविंद निहलानी ने किया था।

Also Read  फरदीन खान का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Fardeen Khan Biography)

 वर्ष 1998 में आदित्य श्रीवास्तव ने 3 फिल्म हजार चौरासी की मां,  सत्या और दिल से में भी काम किया था। सत्या फिल्म में इन्होंने इंस्पेक्टर खंडेलकर की भूमिका निभाई थी  और दिल से में इन्होंने एक आतंकवादी का किरदार निभाया था। वर्ष 2002 में इन्होंने शाद अली द्वारा निर्देशित और मणि रत्नम द्वारा निर्मित रोमांटिक फिल्म  साथिया में एसीपी आदित्य सिंह राठौर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके अभिनय को और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।

वर्ष 2004 में फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित लक्ष्य फिल्म लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता रितिक रोशन,  अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री प्रीति जिंटा थी।  वर्ष 2006 में आदित्य श्रीवास्तव जेडी चक्रवर्ती द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म दरवाजा बंद रखो में भी एक इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी। वर्ष 2009 में आई सोशल पॉलीटिकल ड्रामा गुलाम में भूमि करण सिंह का किरदार निभाया था और इस फिल्म में भी उनके अभिनय को खूब सर हो गया और इस फिल्म ने में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की| वर्ष 2019 में आई सुपर हिट फिल्म सुपर 30 में इन्होंने लल्लन सिंह की भूमिका निभाई थी | यह ऋतिक रोशन के साथ इनकी दूसरी फिल्म थी| इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 208.63 करोड़ की कमाई की थी|

Also Read  बलराज साहनी का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Balraj Sahni)

आदित्य श्रीवास्तव की फिल्मों की सूची  (Aditya Srivastava movies list)

फिल्म का नाम वर्ष फिल्म का नाम वर्ष 
बैन्डिट क्वीन 1994 संशोधन 1996 
सत्या 1998 दिल से 1998 
दिल पे मत ले यार 2000 साथिया 2002 
पाँच 2003 मात्रभूमि 2003 
एक हसीना थी 2004 लक्ष्य 2004 
दीवार 2004 ब्लैक फ्राइडे 2004 
दरवाजा बंद रखो2006 गुलाल 2009 
मोहनदास 2009 कालो 2010 
जूली 2 2017 सूपर 30 2019 
रात अकेली है 2020 हसीन दिलरुबा 2021 

आदित्य श्रीवास्तव का टेलिविज़न धारावाहिक में पदार्पण (Aditya Srivastava’s debut in television serials)

बॉलीवुड में काम करने के साथ-साथ आदित्य श्रीवास्तव लगाता है टेलीविजन धारावाहिकों में भी काम करते रहे।  वर्ष 1992 में दूरदर्शन पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक डेरा से आदित्य श्रीवास्तव ने टेलीविजन धारावाहिक में पदार्पण किया था। वर्ष 1994 में प्रसारित किए जाने वाले व्योमकेश बक्शी के एक एपिसोड में भी इन्होंने मधुमय सुर की भूमिका निभाई थी| वर्ष 1998 तक यह अलग-अलग धारावाहिकों  के कुछ एपिसोड्स में अभिनय करते रहे।

वर्ष 1999 में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक सीआईडी में इन्होंने सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत का किरदार इतना जबरदस्त है निर्भया कि वर्ष 2018 तक इस किरदार को केवल आदित्य श्रीवास्तव ही निभाते रहे।  सीआईडी  धारावाहिक के इस किरदार से आदित्य श्रीवास्तव देश भर में लोकप्रिय हो गए। प्रारंभ हुई आदित्य श्रीवास्तव ने सीआईडी के केवल 26 एपिसोड करने के लिए ही हामी भरी थी परंतु बाद में वह उसका अभिन्न अंग बन गए। टीवी स्क्रीन पर दिखने के साथ-साथ वास्तविक जीवन में भी आदित्य श्रीवास्तव दयानंद शेट्टी (दया) घनिष्ठ मित्र हैं|

आदित्य श्रीवास्तव की प्रति एपिसोड आय 

80 हज़ार से 1 लाख रूपए 

आदित्य श्रीवास्तव की कुल संपत्ति

40 करोड़ रूपए के लगभग 

आदित्य श्रीवास्तव का पसंदीदा अभिनेता

अमिताभ बच्चन

आदित्य  श्रीवास्तव के शोक 

घूमना 

error: Content is protected !!