जॉनी लीवर का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Johnny Lever Biography)

Johnny Lever Biography

जॉनी लीवर की विषय में चंद बातें (A few things about Johnny Lever)

 हमारे देश भारत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो जॉनी लीवर के नाम से परिचित ना हो।  जॉनी लीवर  को रातों-रात ही यह सफलता हासिल नहीं हुई। प्रारंभ में उनको  दिग्गज अभिनेताओं की मिमिक्री करने में महारत हासिल थी।  अपने इसी हुनर का उन्होंने बहुत कुशलता से सदुपयोग किया। जब  दर्शकों को उनकी मिमिक्री पसंद आने लगी तो उनको धीरे-धीरे स्टेज शो के प्रस्ताव भी आने लगे। जॉनी लीवर ने वर्ष 1982 में सुनील दत्त की फिल्म दर्द का रिश्ता से बॉलीवुड में पदार्पण किया। तब से लेकर आज तक वह लगभग  350 फिल्में पूरी कर चुके हैं। या यूं कहें के वह अपने दर्शकों को दशकों से अपने हास्य अभिनय के द्वारा हंसाते आ रहे हैं।

Also Read  अपूर्व अग्निहोत्री का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Apoorva Agnihotri)

जॉनी लीवर का जीवन परिचय और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि(Johnny Lever biography and his family background)

जॉनी लीवर का जन्म आंध्र प्रदेश राज्य के प्रकाशम जिले में  14 अगस्त वर्ष 1997 को हुआ। उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि तेलुगू है। इनके पिता प्रकाश राव जनुमाला हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड कंपनी में एक ऑपरेटर थे। इनकी माता करुणम्मा जनुमाला एक ग्रहणी है। इनका वास्तविक नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है। यह एक बहुत ही निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं।

जॉनी लीवर की शैक्षणिक योग्यता (Johnny Lever Educational Qualification)

जॉनी लीवर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आंध्र प्रदेश की एजुकेशन सोसायटी हाई स्कूल से प्राप्त की परंतु घर की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण वह सातवीं कक्षा से आगे ना पढ़ सके। बचपन ही से जॉनी लीवर ने घर की आर्थिक स्थिति को संभालते हुए काम करना शुरू कर दिया था।जॉनी लीवर ने अपने संघर्ष के दिनों में सड़कों पर पेन बेचने का काम ही किया है। जॉनी लीवर ने अभिनय के क्षेत्र में या हास्य के क्षेत्र में भी कोई शिक्षा प्राप्त नहीं की। उन्होंने जो कुछ सीखा वह जीवन के अनुभवों से ही सीखा।

 जॉनी लीवर की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Johnny Lever)

वास्तविक नाम जॉन प्रकाश राव  जनुमाला
 उपनाम जॉनी लीवर
 जॉनी लीवर का जन्मदिन 14 अगस्त 1957
जॉनी लीवर की आयु 64 वर्ष
 जॉनी लीवर का जन्म स्थान  काणिगिरि,  आंध्र प्रदेश,  भारत
जॉनी लीवर की राष्ट्रीयता भारतीय
जॉनी लीवर का मूल निवास स्थानप्रकाशम,  आंध्र प्रदेश,भारत
 जॉनी लीवर का वर्तमान पता151 / 152 ऑक्सफोर्ड टावर, यमुना नगर, लोखंडवाला – अंधेरी पश्चिम, मुंबई
 जॉनी लीवर का व्यवसाय हास्य अभिनेता
जॉनी लीवर के स्कूल का नाम एजुकेशन सोसायटी हाई स्कूल( आंध्र शिक्षा समाज अंग्रेजी हाई स्कूल)
 जॉनी लीवर के कॉलेज का नाम ज्ञात नहीं
 जॉनी लीवर की शैक्षणिक योग्यता सातवीं कक्षा पास
 जॉनी लीवर की फिल्म  आय 1 करोड़ रुपए
 जॉनी लीवर की कुल संपत्ति 227 करोड़ रुपए
जॉनी लीवर के वैवाहिक स्थिति विवाहित
 जॉनी लीवर के वैवाहिक स्थितिवर्ष 1984 

जॉनी लीवर की शारीरिक संरचना (Johnny Liver anatomy)

जॉनी लीवर की लंबाई 5 फुट 5 इंच
जॉनी लीवर का वजन 65 किलोग्राम
 जॉनी लीवर का शारीरिक माप छाती 40 इंच,  कमर 32 इंच,  बाइसेप्स 12 इंच
 जॉनी लीवर की आंखों का रंग काला
 जॉनी लीवर के बालों का रंग काला

 जॉनी लीवर का परिवार (Johnny Lever family)

Also Read  डीनो मोरिया का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Dino Morea) 
जॉनी लीवर के पिता का नाम प्रकाश राव जनुमाला
 जॉनी लीवर की माता का नाम करुणम्मा जनुमाला 
जॉनी लीवर के भाई का नाम जिमी मोसेस 
जॉनी लीवर की पत्नी का नाम सुजाता जॉन राव जनुमाला
 जॉनी लीवर के बेटे का नाम जेसी जॉन राव जनुमाला
जॉनी लीवर की बेटी का नामजेमी जनुमाला उर्फ़ जेमी लीवर 

जॉनी लीवर का बॉलीवुड का सफर और सफलता (Johnny Lever’s Bollywood Journey and Success)

जॉनी लीवर कॉमेडी का एक को नायाब हीरा है जो कठिनाइयों और संघर्ष के खदानों की कोख से पनपा है। नाही जॉनी लीवर ने कोई उच्च शिक्षा प्राप्त की ना ही किसी  एकेडमी से अभिनय सीखा। उन्होंने जो कुछ सीखा वह  उनके संघर्ष और अनुभवों से ही प्राप्त है। तो बचपन से ही रहे हिंदी फिल्म जगत के बड़े-बड़े अभिनेताओं की मिमिक्री किया करते थे। उन्होंने याकूतपुरा शहर से  हास्य की अनोखी विधा सीखी। हिंदी फिल्मों में काम करने से पहले जॉनी लीवर हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड कंपनी में भी एक मजदूर के तौर पर काम किया करते थे जहां उनको ₹80 वेतन मिलता था।

Also Read  दिलीप जोशी का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Dilip Joshi)

मजदूरी से उनका घर तो चल जाता था परंतु यह कोई अच्छी कमाई नहीं थी इसलिए वर्ष 1981 में उन्होंने यह काम छोड़ दिया और  एक ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ जुड़कर मिमिक्री स्टैंड अप कॉमेडी का काम करने लगे।  धीरे-धीरे जब उनके मिमिक्री की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों तक पहुंची तो कल्याणजी आनंदजी ने  उन्हें अपने समूह में शामिल कर लिया।

स्टैंड अप कॉमेडी का स्टेज शो करने के दौरान दिग्गज नेता सुनील दत्त की पारखी नजर जॉनी लीवर पर पड़ी,  उन्होंने जॉनी लीवर के  हुनर को सराहते हुए अपनी फिल्म “दर्द का रिश्ता” में काम करने का प्रस्ताव रखा।जिसे जॉनी लीवर ने  बिना देर किए स्वीकार कर लिया। इसी फिल्म के साथ जॉनी लीवर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पदार्पण किया। हिंदी  सिनेमा के साथ-साथ जॉनी लीवर ने अन्य भाषाओं में भी काम किया। वर्ष 1995 में आई नागार्जुन और मनीषा कोइराला की फिल्म क्रिमिनल से जॉनी लीवर ने तेलुगू फिल्म में पदार्पण किया। फिल्म अम्बिरिक्कू अलविल्लै से होने तमिल फिल्मों में भी काम करना शुरू किया।जॉनी लीवर को बतौर हास्य अभिनेता मुख्य पहचान  वर्ष 1993 में आई फिल्म  बाजीगर से मिली।

फिल्मी जगत में अपनी पहचान बना देने के बाद अपनी प्रॉब्लम थी को देखते हुए जॉनी लीवर ने टेलीविजन की दुनिया में भी ज़ी टीवी चैनल पर “जॉनी आला रे” एक धारावाहिक वर्ष 2007 में प्रसारित किया। यह धारावाहिक भी दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया।

जॉनी लीवर की हिट और सुपरहिट फिल्में (johnny lever hit and superhit movies)

फिल्म का नाम वर्ष फिल्म का नाम वर्ष
लव 86 1986 कसम 1988
 आखरी अदालत 1988 तेजाब 1988
 काला बाजार1989 नरसिम्हा  1991
खिलाड़ी 1992 चमत्कार 1992
रूप की रानी चोरों का राजा 1993 बाजीगर 1993
अंजाम 1994 मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी 1994
 करन अर्जुन 1995 दरार 1996
 राजा हिंदुस्तानी 1996 जुदाई 1997
 दो आंखें बारह हाथ 1997 इश्क 1997
 आंटी नंबर 1  1998 कुछ कुछ होता है 1998 
सिर्फ तुम 1999 बादशाह 1999
 बादल 2000 हद कर दी आपने 2000
 नायक 2001 अजनबी 2001
 कभी खुशी कभी गम 2001 हमराज 2002
 तुमको ना भूल पाएंगे 2002 आवारा पागल दीवाना 2002
 अंखियों से गोली मारे 2002 चलते चलते 2003
 कोई मिल गया 2003 36 चाइना टाउन 2000 
 दे दना दन 2009 खट्टा मीठा 2010
 गोलमाल 3 2010 यमला पगला दीवाना 2011
 हाउसफुल 2 2012 यमला पगला दीवाना 2 2013
 दिलवाले 2015 जुड़वा 2 2017
 टोटल धमाल 2019 हाउसफुल 4 2019
 कुली नंबर 1  2020 हंगामा 2 2021

जॉनी लीवर के अवार्ड और  सम्मान (Awards and Honors of Johnny Lever)

जॉनी लीवर अब तक  सर्वश्रेष्ठ कॉमिक रोड प्रदर्शन के लिए 13 बार फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नामांकित हो चुके हैं। 

उन्हें फिल्म दीवाना मस्ताना और दूल्हे राजा के लिए बेहतरीन प्रदर्शन फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। 

वर्ष 1997 में आए राजा हिंदुस्तानी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के लिए स्टार  स्क्रीन अवार्ड और वर्ष 2002 में लव के लिए कुछ करेगा फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ जी सिने अवार्ड।

error: Content is protected !!