दलीप ताहिल का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Dalip Tahil) 

Dalip Tahil biography

दलीप ताहिल का वास्तविक नाम  दलीप तहिलरामानी है। वह भारतीय हिंदी सिनेमा और टेलीविजन धारावाहिक में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं । दलीप ताहिल ने वर्ष 1974 में  आई  फिल्म  अंकुर से अभिनय के क्षेत्र में पदार्पण किया था। तब से वह कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। अब तक की उनकी अंतिम फिल्म तुलसीदास जूनियर वर्ष 2022 में  आई हैं।  दलीप ताहिल को अभिनय के क्षेत्र में काम करते हुए 45 वर्षों से अधिक का समय हो चुका है। वह अब तक लगभग चार धारावाहिकों और थे वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं। दलीप  ताहिल  को मुख्य पहचान  बाजीगर,  राजा,  हम हैं राही प्यार के और कयामत से कयामत तक जैसी फिल्मों से प्राप्त हुई।

Also Read  विवेक मुशरान का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Vivek Mushran)

दलीप ताहिल  का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक (Dalip Tahil’s birthday and his family)

दलीप ताहिल  का जन्म 30 अक्टूबर 1952 को उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में हुआ। यह एक सिंधी हिंदू परिवार से संबंध रखते हैं। वर्ष 1947 के भारत पाकिस्तान बटवारे के पश्चात  इनका परिवार सिंध से भारत में स्थानांतरित हो गया था। इनके पिता घनश्याम जेठानंद ताहिलरमणी  भारतीय वायु  सेना में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। उनकी एक बहन की है परंतु उनका नाम ज्ञात नहीं है।

दलीप ताहिल  की शैक्षणिक योग्यता (Dalip Tahil’s educational qualification)

दलीप ताहिल की स्कूली शिक्षा शेरवुड कॉलेज को-एजुकेशन रेजिडेंशियल स्कूल नैनीताल उत्तराखंड से हुई। स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी 1 साल तक स्नातक के पढ़ाई  की। उसके बाद उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई से अपनी स्नातक की पढ़ाई को पूरा किया। स्कूल के दिनों से दलीप ताहिल  खेलकूद की प्रतियोगिताओं में भाग लेना बहुत अच्छा लगता था। वह स्कूल के दिनों में क्रिकेट,  हॉकी और फुटबॉल की टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। कॉलेज के दिनों में वह थिएटर नाटकों में भी हिस्सा लिया करते थे। उन्होंने एलिक्यू  पदमसी  और पर्ल  पदमसी  से अभिनय की बारीकियां सीखी। फिल्मों में आने से पहले दलीप ताहिल  बहुत से थिएटर  नाटकों  जैसे कि  गोस्पेल ,  ए स्ट्रीटकार नेम्ड डिजायर, एविटा  और बॉम्बे ड्रीम्स  के लिए भी चर्चित हैं।

Also Read  अरुणोदय सिंह  का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Arunoday Singh)

दलीप ताहिल  की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Dalip Tahil)

दलीप ताहिल का वास्तविक नामदलीप ताहिलरमणी 
दलीप ताहिल का जन्मदिन 30 अक्टूबर 1952
दलीप ताहिल  की आयु 69 वर्ष
दलीप ताहिल  का जन्म स्थान आगरा उत्तर प्रदेश भारत
दलीप ताहिल का मूल निवास स्थान आगरा उत्तर प्रदेश भारत
दलीप ताहिल  की राष्ट्रीयता भारतीय
दलीप ताहिल  का धर्म हिंदू
दलीप ताहिल  की जाति सिंधी
दलीप ताहिल  का राजनीतिक झुकाव भारतीय जनता पार्टी
दलीप ताहिल  की शैक्षणिक योग्यता  स्नातक
दलीप ताहिल  के स्कूल का नाम शेरवुड कॉलेज नैनीताल उत्तराखंड
दलीप ताहिल  के कॉलेज का नामअलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ( 1 वर्ष तक)   सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई
दलीप ताहिल  का व्यवसाय अभिनेता और राजनीतिज्ञ
 दलीप ताहिल की कुल संपत्ति700  करोड़ रुपए के लगभग
दलीप ताहिल की वैवाहिक स्थिति विवाहित 

दलीप ताहिल की शारीरिक संरचना (Dalip Tahil’s body composition)

दलीप ताहिल की लंबाई 5 फुट 8 इंच
दलीप ताहिल  का वजन  70 किलोग्राम
दलीप ताहिल  का शारीरिक माप छाती 40 इंच,  कमर 34 इंच,  बाइसेप्स 13 इंच
दलीप ताहिल  की आंखों का रंग गहरा भूरा
दलीप ताहिल  के बालों का रंगसॉल्ट एंड पेपर 

दलीप ताहिल  का परिवार (Dalip Tahil’s family)

दलीप ताहिल के पिता का नाम घनश्याम जेठानंद तहिलरामानी
दलीप ताहिल  की माता का नाम ज्ञात नहीं
दलीप ताहिल  की बहन का नाम ज्ञात नहीं
दलीप ताहिल  की पत्नी का नाम अमृता ( व्यवसायिक महिला)
दलीप ताहिल  के बेटे का नाम ध्रुव  तहिलरामानी ( अभिनेता)
दलीप ताहिल  की बेटी का नाम ज्ञात नहीं

दलीप ताहिल का हिंदी सिनेमा में पदार्पण (Dalip Tahil’s debut in Hindi cinema)

दलीप ताहिल  ने वर्ष 1974 में श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित फिल्म अंकुर से हिंदी सिनेमा में पदार्पण किया था। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता और अभिनेत्री अनंतनाग तथा शबाना आज़मी थी। उन्होंने वर्ष 1980 में आई एक्शन क्राईम ड्रामा रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित  फिल्म शान में  कुमार की भूमिका निभाई थी। इंडिया फिल्म सुपरहिट रही। वर्ष 1982 में आई महेश भट्ट द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म अर्थ में इन्होंने दलीप की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके अभिनय को सराहा गया।

Also Read  राहुल रॉय का जीवन परिचय, उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Rahul Roy) 

दलीप ताहिल  वर्ष 1984 में आई भारतीय मलयालम जीजो पुन्नूस  द्वारा निर्देशित फिल्म माय डियर कुट्टीचठन में लक्ष्मी के पिता की भूमिका निभाई थी। यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पहली 3डी फिल्म थी। वर्ष 1986 में आई फिरोज खान द्वारा निर्मित और निर्देशित एक्शन रोमांटिक ड्रामा फिल्म जांबाज में भी दलीप ताहिल ने  फॉर्म मैनेजर  की भूमिका निभाई थी इनकी यह फिल्म भी सुपरहिट रही। 

कई फिल्मों में कार्य करने के पश्चात दलीप ताहिल  को वर्ष 1988 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म कयामत से कयामत तक में निभाए गए धनराज सिंह से मुख्य पहचान मिली। इस फिल्म में उन्होंने आमिर खान के पिता का किरदार निभाया था। यह फिल्म भी सुपरहिट  रही और इस फिल्म का गीत पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा भी सुपरहिट हुआ। वर्ष 1991 में आई सुभाष घई द्वारा निर्देशित एक्शन रोमांटिक ड्रामा फिल्म सौदागर में  इन्होंने गजेंद्र सिंह की भूमिका निभाई थी। वर्ष 2000 में राकेश रोशन द्वारा निर्देशित और निर्मित फिल्म कहो ना प्यार है में दलीप ताहिल ने  शक्ति मालिक का किरदार निभाया था।

दलीप ताहिल की हिट फिल्मों की सूची (Dalip Tahil’s hit movies list)

फिल्म का नाम वर्ष फिल्म का नाम वर्ष
 शान 1980 गांधी 1982
 त्रिकाल 1985  एडवेंचर्स ऑफ टार्जन 1985
 जांबाज 1986 डांस डांस 1987
 कयामत से कयामत तक 1988 द परफेक्ट मर्डर1988
 राम लखन1989  सौदागर 1991
 दीवाना 1992 हम हैं राही प्यार की 1993
 डर 1993 बाजीगर 1993
 राजा 1995 जुड़वा 1997
 इश्क 1997 सोल्जर 1998
 गुलाम 1998 मन 1999
 कहो ना प्यार है 2000 चल मेरे भाई 2000 
मुझे कुछ कहना है 2001 चोरी चोरी चुपके चुपके 2001
 धन धना धन गोल 2007 रेस 2008
 गॉड तुसी ग्रेट हो 2008 दिल बोले हडिप्पा 2009
 लूट 2011 सलाम मुंबई 2016
 मिशन मंगल 2019 तुलसीदास  जूनियर 2022

दलीप ताहिल का टेलीविजन धारावाहिक और वेब सीरीज  में पदार्पण (Dalip Tahil’s debut in television serials and web series)

दलीप ताहिल वर्ष 1986 में दूरदर्शन पर प्रसारित किए जाने वाले डेली सोप धारावाहिक  बुनियाद में कुलभूषण के किरदार से पदार्पण किया था। उसके पश्चात उन्होंने ईस्ट ऐन्डर्स  वर्ष 2003 ,  न्यूक्लियर सीक्रेट्स  वर्ष 2007,  सिया के राम  वर्ष 2015   धारावाहिकों में अभिनय करके अपने दर्शकों को मनोरंजन किया।  इसके साथ साथ उन्होंने वर्ष 2019  परछाई,  वर्ष 2019 द  फैमिली मैन,   वर्ष 2019 होस्टेजेस ,  वर्ष 2020  गिल्टी,  वर्ष 2019  मेड इन हेवन  जैसी वेब सीरीज में भी अभिनय कर चुके हैं।

दलीप ताहिल  की कुल संपत्ति

700 करोड़ रूपए के लगभग 

दलीप ताहिल के शोक 

घूमना , गायकी करना  और क्रिकेट खेलना 

दलीप ताहिल का राजनीतिक झुकाव

 भारतीय जनता पार्टी, दलीप ताहिल ने वर्ष 2017 में बीजेपी पार्टी को ज्वाइन कर लिया था।

error: Content is protected !!