आफताब शिवदासानी का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Aftab Shivdasani) 

Aftab Shivdasani Biography
Contents hide

आफताब शिवदासानी का संक्षिप्त परिचय(Brief Introduction of Aftab Shivdasani) 

आफताब शिवदासानी हिंदी फिल्म जगत बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती है। वह फिल्मों में हास्य किरदार निभाने में अपनी परफेक्ट टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दे चुके जैसे की मस्ती, ग्रैंड मस्ती, कुसूर, मस्त, हंगामा आदि। आफताब शिवदासानी ने मुख्य अभिनेता और मल्टीस्टारर फिल्म सभी काम किया है। हिंदी फिल्मों के अलावा  zee5 और  डिजनी +हॉटस्टारवेब  की  वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। आफताब शिवदासानी खुद की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी भी चलाते हैं जिसका नाम है राइजिंग सन एंटरटेनमेंट। वह क्रिकेट की बहुत अच्छे खिलाड़ी भी हैं। वह सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के दौरान मुंबई हीरोज की टीम की तरफ से खेल चुके हैं।

Also Read  दलीप ताहिल का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Dalip Tahil) 

आफताब शिवदासानी का जीवन परिचय और उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि।(Biography and family background of Aftab Shivdasani.) 

आफताब शिवदासानी का जन्म 25 जून 1978 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ। यह एक सिंधी हिंदू परिवार से संबंध रखते हैं। इनके पिता का नाम प्रेम शिवदासानी है। इनकी माता का नाम पुतली शिवदासानी है।इनके पिता हिंदू हैं परंतु माता पारसी हैं। इनकी माता मूल रूप से ईरानी जोरोस्ट्रियन की है।ईरानी जोरोस्ट्रियन समुदाय है जो ब्रिटिश इंडिया के समय 19 वी शताब्दी से बीसवीं शताब्दी के दौरान भारत में आए थे। आफताब शिवदासानी की एक बड़ी बहन भी है जिसका नाम अफसाना शिवदासानी है। 

आफताब शिवदासानी की शैक्षणिक योग्यता(Aftab Shivdasani Educational Qualification) 

आफताब शिवदासानी की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जेवियर हाई स्कूल लोकमान्य तिलक मार्ग मुंबई से हुई। आफताब शिवदासानी बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थे। स्कूल शिक्षा पूरी होने के पश्चात इन्होंने एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई से  कॉमर्स में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इन्हें बचपन से ही अभिनय करने का शौक था। स्कूल और कॉलेज में होने वाले नाटकों में भी  हिस्सा लिया करते थे।

Also Read  परेश रावल का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफल(Biography of Paresh Rawal)

आफताब शिवदासानी की व्यक्तिगत जानकारी(Aftab Shivdasani Personal Information) 

वास्तविक नाम आफताब शिवदासानी
 आफताब शिवदासानी का उपनाम फैफी 
 आफताब शिवदासानी का जन्मदिन  25 जून 1978 
आफताब शिवदासानी की आयु 48 साल 
आफताब शिवदासानी का जन्म स्थान मुंबई महाराष्ट्र भारत
 आफताब शिवदासानी का मूल निवास स्थान मुंबई महाराष्ट्र भारत
 आफताब शिवदासानी के घर का पता 22, मिस्त्री कोर्ट, ऑपोजिट सीसीआई क्लब, चर्चगेट मुंबई 20 
आफताब शिवदासानी की राष्ट्रीयता भारतीय
 आफताब शिवदासानी की शैक्षणिक योग्यता कॉमर्स में स्नातक 
 आफताब शिवदासानी के स्कूल का नाम सेंट जेवियर्स हाई स्कूल मुंबई
 आफताब शिवदासानी के कॉलेज का नाम  एच.आर.कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई
आफताब शिवदासानी का धर्म हिंदू
 आफताब शिवदासानी का व्यवसाय अभिनेता,  फिल्म निर्माता
 आफताब शिवदासानी के प्रति फिल्म आए ₹15 लाख रुपए
आफताब शिवदासानी की कुल संपत्ति ₹62 करोड़ के लगभग
अब तक शिवदासानी की वैवाहिक स्थिति विवाहित
 आफताब शिवदासानी के वैवाहिक स्थिति

अफताब शिवदासानी की शारीरिक संरचना(Aftab Shivdasani’s body structure) 

आफताब शिवदासानी की लंबाई6 फीट
आफताब शिवदासानी का वज़न70 किलोग्राम
आफताब शिवदासानी का शारीरिक मापछाती 40 इंच, कमर 33 इंच, बायसेप्स 12 इंच
आफताब शिवदासानी की आंखों का रंगभूरा
आफताब शिवदासानी के बालों का रंगकाला

आफताब शिवदासानी का परिवार (Aftab Shivdasani’s family) 

आफताब शिवदासानी के पिता का नामप्रेम शिवदासानी
आफताब शिवदासानी की माता का नामपुतली शिवदासानी
आफताब शिवदासानी की बहन का नामअफसाना शिवदासानी
आफताब शिवदासानी की पत्नी का नामनिन दोसांझ
आफताब शिवदासानी की बेटी का नामनव्या 

आफताब शिवदासानी का फिल्मों में आने से पहले का जीवन(Life of Aftab Shivdasani before joining films) 

आफताब शिवदासानी दिखने में बचपन से ही बहुत हैंडसम थे। तो वह 2 साल के थे तभी उन्होंने फॉरेक्स बेबी प्रोडक्ट्स के लिए एक कमर्शियल विज्ञापन में काम किया था। इसके पश्चात उन्होंने हिंदी फिल्म जगत की  सुपरहिट फिल्मों अव्वलनंबर, शहंशाह, मिस्टर इंडिया और चालबाज़ में बतौर बाल कलाकार काम किया था। इन दोनों ही फिल्मों में आफताब शिवदासानी के काम को खूब सराहा गया।

Also Read  दिलीप जोशी का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Dilip Joshi)

आफताब शिवदासानी का बतौर मुख्य अभिनेता बॉलीवुड में पदार्पण(Aftab Shivdasani’s debut in Bollywood as a lead actor) 

दोस्तों शिवदासानी ने वर्ष 1999 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म मस्त से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया। इस फिल्म में उनकी सह कलाकार उर्मिला मातोंडकर थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल तो नहीं दिखा पाई परंतु इस फिल्म के लिए इनको ज़ी सिने अवार्ड की ओर से सर्वश्रेष्ठ मेल डब्लू और स्टार स्क्रीन अवार्ड की ओर से मोस्ट प्रोमीसिंग न्यू कमर मेल अवार्ड से नवाजा गया। वर्ष 2001 में फिल्म कसूर में उन्होंने एक नेगेटिव रोल निभाया। दर्शकों द्वारा इनका अभिनय खूब सराहा गया । स्कूल के लिए इनको ज़ी सिने अवॉर्ड की ओर से बेस्ट एक्टर इन ए नेगेटिव रोल के अवार्ड से नवाजा गया । इसी फिल्म के लिए फिल्म फेयर बेस्ट विलन अवॉर्ड के लिए नोमिनेट भी किया गया। 

वर्ष 2001 में आई फिल्म “लव के लिए कुछ भी करेगा” में आफताब शिवदासानी में एक सह कलाकार के तौर पर काम किया। इस फिल्म में इनके साथ और सह कलाकार थे सैफ अली खान और फरदीन खान। इस फिल्म में आफताब शिवदासानी के काम को सैफ अली खान और फरदीन खान के काम से ज्यादा सराहा गया। इनकी अगली फिल्म भी एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें उनके सह कलाकार सुनील शेट्टी और अर्जुन रामपाल थे। इस फिल्म का नाम था “प्यार इश्क और मोहब्बत”। इस फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए किरदार की तारीफ करते हुए आलोचकों लिखा कि आफताब शिवदासानी का अभिनय बड़ा ही प्राकृतिक दिखता है।

हिंदी फिल्मों में अपनी इमेज को बदलने के लिए उन्होंने हास्य अभिनेता की तौर पर भी कई फिल्में की जिसमें इनको खूब सफलता मिली। इनकी एक के बाद एक फिल्में हिट होती गई। 

अफताब शिवदासानी की फिल्मों की सूची (Aftab Shivdasani movies list) 

फिल्म का नामवर्षफिल्म का नामवर्ष
मस्त1999कसूर2001
लव के लिए कुछ भी करेगा2001प्यार इश्क और मोहब्बत2001
कोई मेरे दिल से पूछे2002क्या यही प्यार है2002
आवारा पागल दीवाना2002हंगामा2003
सुनो ससुरजी2004मुस्कान2004
मस्ती2004शुक्रिया2004
मिस्टर या मिस2005अनकही2006
दरवाजा बंद रखो2006जाने होगा क्या2006
लाइफ में कभी कभी2007रैड2007
दे ताली2008आलू चाट2009
डैडी कूल2009एसिड फैक्ट्री2009
आओ विश करें2009बिन बुलाए बाराती2011 
1920 इविल रिटर्न्स2012ग्रैंड मस्ती2013
क्या कूल है हम 32016ग्रेट ग्रैंड मस्ती2019

आफताब शिवदासानी की वेब सीरीज(Aftab Shivdasani web series) 

वेब सीरीज का नामनेटवर्कवर्ष
पोइजन दोज़ी 5
स्पेशल ओप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरीडिज़्नी + हॉट स्टार

आफताब शिवदासानी की आगामी फिल्म(Aftab Shivdasani upcoming movie) 

धुंध – Dhundh 

error: Content is protected !!