आमिर खान का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Aamir Khan Biography)

Aamir Khan Biography

आमिर खान  का संक्षिप्त परिचय (Brief Introduction of Aamir Khan)

आमिर खान क्यों किसी परिचय के मोहताज नहीं है। देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके अभिनय का डंका बजता है। दुनिया भर में  उनकी फैन फॉलोइंग है। आमिर खान ने वर्ष 1984 में बॉलीवुड में अपना पदार्पण किया था और तब से लेकर आज तक में है लगभग 3 दशकों से हमें अपने अभिनय से रोमांचित करते आ रहे हैं। आमिर खान अपने काम करने के तरीके मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से भी जाने जाते हैं। आमिर खान केवल फिल्में नहीं बनाते बल्कि वह सामाजिक मुद्दों को भी अपनी फिल्मों के माध्यम से उजागर करते हैं। आमिर खान  बॉलीवुड को अब तक कई ऐसी फिल्में दे चुके हैं जो मील का पत्थर साबित हुई हैं और जो दुनिया भर में सराही गई है। उन फिल्मों के माध्यम से केवल आमिर खान का ही नहीं बल्कि भारत का नाम रोशन हुआ है। जैसे लगान, तारे जमीन पर, 3 ईडियट्स, दंगल आदि। आमिर खान यूनिसेफ के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं। आमिर खान का टीवी रियलिटी शो सत्यमेव जयते भी खूब लोकप्रिय हुआ। आमिर खान महाराष्ट्र सरकार में सूखे की कमी को दूर करने के लिए पानी फाउंडेशन भी चलाते हैं जो कि एक गैर सरकारी संस्था है।

Also Read  रजनीकांत का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और बॉलीवुड सफर(Biography of Rajinikanth)

आमिर खान का जीवन परिचय और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Aamir Khan’s biography and his family background)

 आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ। इनके पिता ताहिर हुसैन उस समय के फिल्म निर्माता हुआ करते थे। इनकी माता जीनत हुसैन एक ग्रहणी  थी। आमिर खान का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से संबंध काफी पुराना है। उनकी चाचा नासिर हुसैन की फिल्म  निर्देशक थे। अपनी दादी के माध्यम से आमिर खान का संबंध भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आजाद से भी संबंध है। आमिर खान कुल मिलाकर चार बहन भाई हैं जिनमें आमिर खान सबसे बड़े हैं। इनका एक भाई और दो बहने हैं। आमिर खान भारतीय जनता पार्टी की मंत्री अब्दुल्ला के भी कज़न भाई हैं। 

आमिर खान की शैक्षणिक योग्यता (Aamir Khan’s Educational Qualification)

आमिर खान की पूर्व प्रारंभिक शिक्षा जी बी पेटिट स्कूल से प्रारंभ हुई और बाद में उनका दाखिला सेंट ऐनी हाई स्कूल बांद्रा में करवा दिया गया जहां से उन्होंने आठवीं तक अपनी शिक्षा प्राप्त की। उसके बाद मैट्रिक की शिक्षा उन्होंने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल महिम से प्राप्त की। बचपन से ही आमिर खान का रुझान पढ़ाई में कम और खेल कूद में ज्यादा था इसीलिए जब स्कूल के स्टेट लेवल चैंपियनशिप टेनिस में आमिर खान ने हिस्सा लिया तो वह उसमें विजयी रहे। इंटर की शिक्षा आमिर खान ने  नरसी मोंजी  कॉलेज से प्राप्त की। जब उनके पिता की फिल्में एक के बाद एक लोक होने लगी तो उनके घर की आर्थिक स्थिति पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई। जिस कारण आमिर खान को उनकी पढ़ाई के दौरान ही स्कूल से हटा लिया गया।

Also Read  डीनो मोरिया का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Dino Morea) 

आमिर खान की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Aamir Khan)

वास्तविक नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान
आमिर खान का उपनाम मिस्टर परफेक्शनिस्ट, द चोको ब्वॉय, इक्का
आमिर खान का जन्मदिन 14 मार्च 1965
आमिर खान का जन्म स्थान मुंबई महाराष्ट्र भारत
आमिर खान का मूल निवास स्थान मुंबई महाराष्ट्र भारत
आमिर खान की राष्ट्रीयता भारतीय
आमिर खान की आयु57 वर्ष
आमिर खान की शिक्षा 12वीं पास
आमिर खान की स्कूल का नामजे बी पेटिट स्कूल मुंबई ( पूर्व प्राथमिक शिक्षा) सेंट ऐनी हाई स्कूल बांद्रा मुंबई( आठवीं कक्षा तक) मुंबई स्कॉटिश स्कूल माहिम मुंबई ( दसवीं तक) नर्सी मूंजी कॉलेज ( 12वीं तक)
आमिर खान का धर्म इस्लाम
आमिर खान के घर का पता2, हिल व्यू अपार्टमेंट  हिल रोड बांद्रा पश्चिम मुंबई महाराष्ट्र भारत
आमिर खान की वैवाहिक स्थिति तलाकशुदा
आमिर खान की  वैवाहिक तिथि पहला विवाह :  18 अप्रैल 1986  दूसरा विवाह :  28 दिसंबर 2005 
आमिर खान की डाइवोर्स  तिथिपहला विवाह :    वर्ष 2002 दूसरा विवाह :   वर्ष 2021
आमिर खान का व्यवसाय अभिनेता,  फिल्म निर्देशक,  फिल्म निर्माता,  स्क्रीन राइटर,  टेलीविजन होस्ट 
आमिर खान की प्रति फिल्म आय अभिनय की फीस :   80 करोड़ रुपए,  अनुमोदन की फीस :  4 करोड रुपए
आमिर खान की कुल संपत्ति 1711 करोड़ रुपए

आमिर खान की शारीरिक संरचना (Aamir Khan body structure)

आमिर खान की लंबाई 5 फुट 6 इंच
 आमिर खान का वजन 70 किलोग्राम
 आमिर खान का शारीरिक माप छाती 40 इंच,  कमर 30 इंच,  बाइसेप्स  13 इंच
 आमिर खान की आंखों का रंग भूरा
 आमिर खान के बालों का रंग काला

 आमिर खान का परिवार (Aamir Khan’s family)

आमिर खान के पिता का नाम ताहिर हुसैन
 आमिर खान की माता का नाम जीनत हुसैन
 आमिर खान के भाई का नाम फैसल खान
 आमिर खान की बहनों का नाम फरहत खान और निखत खान
 आमिर खान की पहली पत्नी का नाम रीना दत्ता ( तलाक 2002)
 आमिर खान की दूसरी पत्नी का नाम किरण राव ( तलाक 2021)
 आमिर खान के बेटे का नाम जुनैद खान( पहली पत्नी से)
 आमिर खान की बेटी का नामईरा खान ( पहली पत्नी से )

आमिर खान की पसंदीदा चीज़ें  (Favorite things of Aamir Khan)

आमिर खान का पसंदीदा भोजन भारतीय और मुगलाई खाना,  दाल चावल
 आमिर खान के पसंदीदा अभिनेता दिलीप कुमार,  अमिताभ बच्चन,  गोविंदा,  लियोनार्दो डिकैप्रियो,  डेनियल डे लुईस 
 आमिर खान की पसंदीदा अभिनेत्रियां वहीदा रहमान,  मधुबाला,  गीता बाली,  श्रीदेवी
आमिर खान का पसंदीदा क्रिकेटर सौरव गांगुली
 आमिर खान की पसंदीदा फिल्म प्यासा
 आमिर खान का पसंदीदा खेल टेनिस और क्रिकेट

आमिर खान का बॉलीवुड में पदार्पण (Aamir Khan’s Bollywood Debut)

आमतौर पर तो आमिर खान अपने बचपन में ही 2 फिल्मों “यादों की बारात” और “मदहोश” में बतौर बाल कलाकार के रूप में काम कर चुके थे। बॉलीवुड में आने से पहले भी आमिर खान कुछ डॉक्युमेंट्रीज में काम करते रहते थे। बतौर कैरेक्टर आर्टिस्ट उनकी फिल्म वर्ष 1984 में होली रिलीज हुई परंतु यह पूरी तरह से फ्लॉप रही। वर्ष 1988 में आई आमिर खान की दूसरी फिल्म कयामत से कयामत तक में बतौर मुख्य अभिनेता किरदार निभाया और यह फिल्म सुपरहिट रही। इस फिल्म में उनके सह कलाकार जूही चावला की। इस फिल्म के पश्चात आमिर खान की नई फिल्में लगातार फ्लॉप रही परंतु उन्होंने हार नहीं मानी वर्ष 1990 में आई  फिल्म “दिल”  से वह फिर से दर्शकों की आंखों का तारा बन गए। उनकी यह फिल्म सुपर हिट रही और इस फिल्म में उनके सह कलाकार माधुरी दीक्षित थी। इसके बाद भी उनकी कुछ फिल्में एवरेज स्तर की रही और कुछ हिप व सुपरहिट हुई। वर्ष 1984 में आई आमिर खान और सलमान खान की फिल्म “अंदाज अपना अपना” सिनेमाघरों में तो उस समय एवरेज तक की ही कमाई कर पाई परंतु टीवी पर आने के बाद इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया।  आमिर खान और सलमान खान के चाहने वालों कि आज भी यह चाहत है कि वह इस फिल्म का दूसरा भाग बनाएं।

Also Read  दिलीप जोशी का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Dilip Joshi)

जब आमिर खान की कुछ फिल्में लोग कोई तो उन्होंने अपनी फिल्म साइन करने का तरीका बदल दिया। उसके बाद  उन्होंने कुछ उद्देश्य और चेतना परक फिल्मों को ही करने का निश्चय किया। ऐसा करने में उनको समय तो काफी लगता है परंतु जब उनकी फिल्म आती है तो वह  ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हिट हो जाती है। जिस के कुछ उदाहरण हैं –  तारे जमीन पर, लगान, फना, रंग दे बसंती, गजनी, दंगल, पीके।

आमिर खान की सभी हिट सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सूची (List of all hit superhit and blockbuster movies of aamir khan)

फिल्म का नाम वर्ष फिल्म का नाम वर्ष
कयामत से कयामत तक 1988 दिल 1990
 दिल है कि मानता नहीं 1991 जो जीता वही सिकंदर 1992
 हम हैं राही प्यार के 1993 अंदाज अपना अपना  1994
रंगीला 1995 अकेले हम अकेले तुम 1995
 राजा हिंदुस्तानी 1996 इश्क 1997
 गुलाम  1998 सरफरोश 1999
 मन 1999 लगान –   वंस अपॉन अ टाइम इन इंडिया 2001 
 दिल चाहता है 2001 रंग दे बसंती 2006
 फना 2006 तारे जमीन पर 2007
 गजनी 2008 3 इडियटस  2009
 धूम 3 2013 पीके 2014
 दंगल 2016 सीक्रेट सुपरस्टार 2017

आमिर खान के अवार्ड और सम्मान (Awards and Honors of Aamir Khan)

फिल्म का नाम अवार्ड
कयामत से कयामत तक  फिल्म फेयर बेस्ट मेल डेप्यु पुरस्कार
 राजा हिंदुस्तानी  फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
 लगान  फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
लगान फ़िल्म फ़ेयर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार
 रंग दे बसंती फिल्मफेयर क्रिटिक ज्यूरी पुरस्कार
 तारे जमीन पर फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ फिल्म  पुरस्कार
 तारे ज़मीन पर फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार
 दंगल फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म  पुरस्कार
 दंगल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार 

अन्य पुरस्कार और सम्मान (Other Awards and Honors)

भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार  वर्ष 2003

भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण पुरस्कार वर्ष 2010

मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि 

चीन की सरकार द्वारा “ नेशनल ट्रेजर ऑफ इंडिया”  पुरस्कार 

आमिर खान की आगामी  फिल्में (Aamir Khan upcoming movies)

लाल सिंह चड्ढा –  Laal Singh Chadha

error: Content is protected !!