विशाल भारद्वाज का संक्षिप्त जीवन परिचय(Brief biography of Vishal Bhardwaj)

Vishal Bhardwaj biography
Contents hide

 विशाल भारद्वाज बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक मशहूर फिल्म निर्देशक, निर्माता,  म्यूजिक कंपोजर,  पार्श्व गायक और पटकथा लेखक हैं। विशाल भारद्वाज बहुगुणी प्रतिभा के धनी हैं। विशाल भारद्वाज ने बतौर म्यूजिक कंपोजर वर्ष 1995 में आई फिल्म अभय से,  बतौर लेखक और निर्देशक वर्ष 2002 में आई फिल्म मकड़ी से,  बतौर  निर्माता वर्ष 2010 में आई फिल्म इश्किया से और वर्ष 2007 में आई फिल्म नो स्मोकिंग से बॉलीवुड में पदार्पण किया। विशाल भारद्वाज बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुके हैं। विशाल भारद्वाज को बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करते हुए लगभग 20 वर्षों का समय हो चुका है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में इनके द्वारा किए गए  योगदान के लिए अब तक इन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

Also Read  movierulz telugu sarileru neekevvaru

विशाल भारद्वाज का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Vishal Bhardwaj’s birthday and his family background)

विशाल भारद्वाज का जन्म 4 अगस्त 1965 को शहर चांदपुर,  जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश में हुआ। इनके पिता राम भारद्वाज  शुगर केन इंस्पेक्टर हुआ करते थे। इनके पिता भी अपने समय में हिंदी फिल्मों के लिए कविताएं और गीत लिखा करते थे। इनकी माता सत्या भारद्वाज एक गृहणी थी। जब तक  इन्होंने पांचवी कक्षा की पढ़ाई की दफ्तर की है नजीबाबाद,  बिजनौर में ही रहा करते थे। उसके पश्चात यह मेरठ में स्थानांतरित हो गए और वहां इन्होंने अंडर 19   स्टेट क्रिकेट टीम में  खेलना शुरू कर दिया। 1 दिन क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हुए इनका अंगूठा टूट गया और उसी वर्ष इनके पिता का भी देहांत हो गया। पिता के देहांत हो जाने के पश्चात यह क्रिकेट में अपना  कैरियर बनाने में नाकामयाब रहे। इनके एक बड़े भाई भी हुआ करते थे जो मुंबई में फिल्म निर्माता  के तौर पर स्ट्रगल कर रहे थे और कुछ समय पश्चात इनका भी देहांत हो गया। 

जब विशाल भारद्वाज 17 वर्ष की आयु के थे तब उन्होंने अपना पहला गीत लिखा था जो उनके पिता ने संगीत निर्देशक उषा खन्ना के साथ सांझा किया था। उस गीत को उषा खन्ना ने वर्ष 1985 में आई फिल्म यार कसम में इस्तेमाल किया था।

विशाल भारद्वाज की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification of Vishal Bhardwaj)

विशाल भारद्वाज की प्रारंभिक स्कूली शिक्षा  तो नजीबाबाद के ही एक स्थानीय स्कूल से हुई। प्रारंभिक शिक्षा के पश्चात की स्कूली शिक्षा के विषय में तो कोई अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है परंतु अपनी स्नातक की पढ़ाई को पूरा करने के लिए वह दिल्ली आ गए  और यहां आकर उन्होंने हिंदू कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली में दाखिला ले लिया। कॉलेज के दिनों में ही विशाल भारद्वाज अपनी वर्तमान पत्नी रेखा भारद्वाज से कॉलेज के एनुअल फंक्शन के दौरान पहली बार मिले थे। इनकी पत्नी कॉलेज में इन से 1 साल सीनियर हुआ करती थी।

Also Read  miss teacher filmywap

विशाल भारद्वाज की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Vishal Bhardwaj)

वास्तविक नाम विशाल भारद्वाज
 विशाल भारद्वाज का उपनाम ज्ञात नहीं
 विशाल भारद्वाज  का जन्मदिन 4 अगस्त 1965
 विशाल भारद्वाज की आयु 57 वर्ष
 विशाल भारद्वाज का जन्म स्थान शहर चांदपुर,  जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश
विशाल भारद्वाज का मूल निवास स्थान मेरठ,  उत्तर प्रदेश
 विशाल भारद्वाज की राष्ट्रीयता भारतीय
 विशाल भारद्वाज का धर्म हिंदू
 विशाल भारद्वाज की शैक्षणिक योग्यता स्नातक
 विशाल भारद्वाज के स्कूल का नामज्ञात नहीं 
विशाल भारद्वाज के कॉलेज का नाम हिंदू कॉलेज,  यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली 
विशाल भारद्वाज का व्यवसाय फिल्म निर्माता और निर्देशक,  पटकथा लेखक,  म्यूजिक कंपोजर,  और गायक
विशाल भारद्वाज की मासिक आय26  लाख रुपए के लगभग
 विशाल भारद्वाज की वार्षिक आय3 करोड रुपए के लगभग
विशाल भारद्वाज की कुल संपत्ति72 करोड़ रुपए के लगभग
 विशाल भारद्वाज की व्यवहारिक स्थिति विवाहित
 विशाल भारद्वाज की वैवाहिक तिथि वर्ष 1991

 विशाल भारद्वाज की शारीरिक संरचना (Body structure of Vishal Bhardwaj)

विशाल भारद्वाज की लंबाई 5 फुट 5 इंच
 विशाल भारद्वाज का वजन68  किलोग्राम
 विशाल भारद्वाज का शारीरिक माप छाती 36 इंच,  कमर  32 इंच,  बाइसेप्स 12 इंच
 विशाल भारद्वाज की आंखों का रंग भूरा
 विशाल भारद्वाज  के बालों का रंगसॉल्ट  एंड पेपर

 विशाल भारद्वाज का परिवार (Vishal Bhardwaj’s family)

विशाल भारद्वाज के पिता का नाम राम भारद्वाज ( शुगर केन इंस्पेक्टर)
 विशाल भारद्वाज की माता का नामसत्या भारद्वाज
 विशाल भारद्वाज के बड़े भाई का नाम ज्ञात नहीं
 विशाल भारद्वाज की पत्नी का नाम रेखा भारद्वाज ( पाश्र्व गायिका)
 विशाल भारद्वाज के बेटे का नाम आसमान

विशाल भारद्वाज का बतौर म्यूजिक कंपोजर बॉलीवुड में पदार्पण (Vishal Bhardwaj’s Bollywood debut as a music composer)

प्रारंभ में विशाल भारद्वाज  ने अपने दोस्तों के लिए  जो ग़ज़ल गायक करते थे के लिए हारमोनियम बदला बजाना शुरू किया। कुछ समय पश्चात  उन्होंने दिल्ली में सीबीसी एक म्यूजिक कंपनी के साथ काम करना शुरू कर दिया। कुछ समय तक पर काम करने के पश्चात वह मुंबई आ गए और बॉलीवुड में बतौर म्यूजिक कंपोजर काम करने का निश्चय किया। विशाल भारद्वाज को वर्ष 1995 में आई बच्चों की एक फिल्म अभय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर म्यूजिक कंपोजर काम करने का पहला मौका मिला। इसके पश्चात ही उन्होंने वर्ष 1995 में आई फिल्म फौजी और वर्ष 1996 में संशोधन के लिए भी संगीत दिया।

Also Read  filmyweb com 2016 movies

वर्ष 1996 में विशाल भारद्वाज ने गुलजार द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म माचिस के लिए भी अपना संगीत दिया। वर्ष 1997 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म  बेताबी के लिए भी विशाल भारद्वाज को बतौर म्यूजिक कंपोजर चुना गया। वर्ष 1998 में आई फिल्म सत्या के लिए भी विशाल भारद्वाज ने अपना संगीत दिया।

विशाल भारद्वाज का बतौर लेखक और निर्देशक बॉलीवुड में  पदार्पण (Vishal Bhardwaj’s Bollywood debut as a writer and director)

विशाल भारद्वाज ने वर्ष 2002 में आई एक  कॉमेडी हॉरर फिल्म  मकड़ी से बतौर लेखक और निर्देशक बॉलीवुड में पदार्पण किया। इस फिल्म में शबाना आजमी ने मकड़ी का किरदार निभाया था। वर्ष 2004 में आई मकबूल फिल्म का निर्देशन भी विशाल भारद्वाज नहीं किया था। इस फिल्म के कलाकार इरफान खान,  तब्बू,  नसीरुद्दीन शाह,  ओम पुरी और पंकज कपूर थे। वर्ष 2006 में विशाल भारद्वाज ने क्राइम ड्रामा फिल्म ओमकारा का निर्देशन किया। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता अजय देवगन,  करीना कपूर,  सैफ अली खान और विवेक ओबरॉय थे। 

विशाल भारद्वाज का बतौर निर्माता बॉलीवुड में पदार्पण (Vishal Bhardwaj’s Bollywood debut as a producer)

विशाल भारद्वाज ने वर्ष 2010 में आई ब्लैक कॉमेडी, मॉर्बिड ह्यूमर  फिल्म इश्किया से बॉलीवुड में बतौर निर्माता पदार्पण किया। इस फिल्म के मुख्य कलाकार नसीरुद्दीन शाह,  अरशद वारसी और विद्या बालन थे। वर्ष 2014 में इन्होंने इश्किया फिल्म का सीक्वल डेढ़ इश्किया  बनाई। इस फिल्म में मुख्य कलाकार नसरुद्दीन शाह,  अरशद वारसी,  माधुरी दीक्षित और हुमा कुरैशी थे। इस भाग में विद्या बालन को नहीं लिया गया था।

विशाल भारद्वाज के अवार्ड और सम्मान (Awards and Honors of Vishal Bhardwaj)

वर्ष 1997  आरडी बर्मन अवॉर्ड फिल्मफेयर अवॉर्ड्स

वर्ष 1998  सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक डायरेक्टर  नेशनल अवार्ड  फिल्म गॉड मदर

वर्ष 2006  स्पेशल जूरी अवॉर्ड  नेशनल अवार्ड  फिल्म ओमकारा

वर्ष 2010  सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक डायरेक्टर  नेशनल अवार्ड  फिल्म इश्किया

वर्ष 2005  सर्वश्रेष्ठ कहानी इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड्स फिल्म मकबूल

वर्ष 2015 सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड्स फिल्म हैदर

विशाल भारद्वाज की मासिक आय

26  लाख रुपए के लगभग

विशाल भारद्वाज की वार्षिक आय

3 करोड रुपए के लगभग

विशाल भारद्वाज की कुल संपत्ति

72 करोड़ रुपए के लगभग

विशाल भारद्वाज के पसंदीदा फिल्म निर्माता

अनुराग कश्यप,  सत्यजीत रे,  अनुराग बसु

विशाल भारद्वाज के पसंदीदा लेखक

 शेक्सपियर और रस्किन बॉन्ड

 विशाल भारद्वाज की  पसंदीदा लेखक वह गीतकार

 गुलजार

विशाल भारद्वाज की पसंदीदा फिल्म

कापुरुष 

विशाल भारद्वाज का पसंदीदा खेल

 क्रिकेट

error: Content is protected !!