शाहरुख खान का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Shahrukh Khan Biography)

Shahrukh Khan Biography
Contents hide

शाहरुख खान का संक्षिप्त परिचय (Brief Introduction of Shahrukh Khan)

शाहरुख खान यूं तो किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है क्योंकि उनकी फैन फॉलोइंग केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के अलग-अलग देशों में है। शाहरुख खान अपने जबरदस्त अभिनय डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं। सभी आयु वर्ग के दर्शकों में उनकी फैन फॉलोइंग देखी जा सकती है। अपने फिल्मी करियर के दौरान शाहरुख खान ने  विभिन्न प्रकार के किरदारों से अपने दर्शकों को रोमांचित किया है। यही वजह है कि बॉलीवुड के क्लासिक अभिनेता दिलीप कुमार के बाद केवल शाहरुख खान ही एक ऐसे  अभिनेता हैं जिन्होंने फिल्म फेयर  सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार 8 बार अपने नाम दर्ज करवाया है। 

हिंदी सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए वर्ष 2005 में भारत सरकार भी पद्मश्री के पुरस्कार से सम्मानित कर चुकी है। शाहरुख खान अर्थशास्त्र  की शिक्षा पूरी करने के पश्चात टेलीविजन  के धारावाहिकों से 1980 के दशक में जुड़ गए। वर्ष 1992 में आई दीवाना फिल्म शाहरुख खान में हिंदी फिल्म जगत बॉलीवुड में अपना पदार्पण किया। इस फिल्म में उनके सह कलाकार ऋषि कपूर दिव्या भारती थे। अपनी पहली ही फिल्म से शाहरुख खान ने सबको हैरान कर दिया था। शाहरुख खान को बॉलीवुड में काम करते हुए लगभग 30 वर्ष हो चुके हैं और आज भी उनके अभिनय में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग और बढ़ती ही जा रही है।

Also Read  शक्ति कपूर का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Shakti Kapoor) 

शाहरुख खान का जीवन परिचय और उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Shahrukh Khan’s biography and his family background)

शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर वर्ष 1965 को  दिल्ली में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार में हुआ। यदि शाहरुख खान की पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो बहुत ही शानदार रही है।  शाहरुख खान ने अपने बचपन के शुरुआती 5 वर्ष मंगलौर में गुजारे। उनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी रह चुके हैं। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के समय चले खुदाई खिदमतगार आंदोलन में खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जो कि अब्दुल गफ्फार खान द्वारा चलाया गया था। मूलतः  शाहरुख खान के पूर्वज पेशावर के रहने वाले थे परंतु स्वतंत्रता   में हुए बंटवारे के पश्चात शाहरुख खान के पिता वर्ष 1948 में दिल्ली भारत में ही आ गए। इनके नाना प्रकार अहमद भारतीय बंदरगाह ने वर्ष 1960 तक चीफ इंजीनियर रह चुके हैं। इनकी माता लतीफ फातिमा उस समय के वरिष्ठ सरकारी इंजीनियर की बेटी। शाहरुख खान का अधिकतर बचपन नई दिल्ली के राजेंद्र नगर में ही बीता।

शाहरुख खान की शैक्षणिक योग्यता (Shahrukh Khan Educational Qualification)

शाहरुख खान की प्रारंभिक शिक्षा सेंट कोलुम्बा स्कूल सेंट्रल दिल्ली से हुई। बचपन से ही उनको स्पोर्ट्स का बहुत शौक था। स्कूल के समय ही उन्होंने हॉकी और फुटबॉल  कि खेलों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए उनको स्कूल द्वारा स्वॉर्ड ऑफ ऑनर  का पुरस्कार भी दिया गया। स्कूल के समय ही को चोट आने के कारण डॉक्टर ने स्पोर्ट्स को जारी ना करने का परामर्श दिया। उसके पश्चात वह स्कूल में होने वाले रंगमंच के  कार्यक्रमों में हिस्सा लिया करते थे और अपने पसंदीदा नेताओं जैसे दिलीप कुमार अमिताभ बच्चन की एक्टिंग किया करते थे। वर्ष 1985 से 1988 शाहरुख खान ने हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।  कॉलेज के दिनों से ही शाहरुख खान थे तब रूप से जुड़ गए थे इसलिए उनका अभिनय की ओर बढ़ता गया । फिर भी उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखा और मास कम्युनिकेशन में अपनी शिक्षा जामिया मिलिया इस्लामिया से संपूर्ण की। बॉलीवुड में आने से पहले नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली से भी अभिनय के गुण सीख चुके थे।

Also Read  दीपक तिजोरी का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Deepak Tijori)

शाहरुख खान की व्यक्तिगत जानकारी (Personal information of Shahrukh Khan)

 वास्तविक नाम शाहरुख खान
 उपनाम एसआरके,  किंग खान,  किंग ऑफ रोमांस,  बादशाह
 शाहरुख खान का जन्मदिन 2 नवंबर 1965
 शाहरुख खान की आयु 56 वर्ष
 शाहरुख खान का जन्म स्थान नई दिल्ली भारत
 शाहरुख खान की राष्ट्रीयता भारत 
 शाहरुख खान के स्कूल का नामसेंट कोलुम्बा स्कूल सेंट्रल दिल्ली
शाहरुख खान के कॉलेज का नाम हंसराज कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली,   जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय नई दिल्ली
 शाहरुख खान की शैक्षणिक योग्यता अर्थशास्त्र में स्नातक और मास कम्युनिकेशन में परास्नातक
 शाहरुख खान का धर्म इस्लाम
 शाहरुख खान का पता मन्नत, बैंडस्टैंड बांद्रा पश्चिम मुंबई महाराष्ट्र भारत
शाहरुख खान का पहला टीवी धारावाहिक फौजी वर्ष 1989 
 शाहरुख खान की पहली फिल्म दीवाना वर्ष 1992
 शाहरुख खान की प्रति फिल्म आय 100 करोड़ रुपए
 शाहरुख खान की प्रति माह आय  5 करोड रुपए
शाहरुख खान की कुल संपत्ति 5727 करोड रुपए 
शाहरुख खान की वैवाहिक स्थिति विवाहित
 शाहरुख खान की वैवाहिक तिथि 25 अक्टूबर 1991

शाहरुख खान की शारीरिक संरचना (body structure of shahrukh khan)

 शाहरुख खान की लंबाई 5 फुट 8 इंच
 शाहरुख खान का वजन 75 किलोग्राम
 शाहरुख खान का शारीरिक माप छाती 42 इंच,  कमर 34 इंच, बाइसेप्स 13 इंच
 शाहरुख खान की आंखों का रंग गहरा भूरा
 शाहरुख खान के बालों का रंग काला

शाहरुख खान का परिवार (Shahrukh Khan family)

शाहरुख खान के पिता का नाम ताज मोहम्मद खान 
शाहरुख खान की माता का नामलतीफ फातिमा( मजिस्ट्रेट,  सामाजिक कार्यकर्ता)
 शाहरुख खान की बहन का नाम शहनाज लालारुख खान
 शाहरुख खान की पत्नी का नाम गौरी खान
 शाहरुख खान के बेटों का नाम आर्यन खान और अबराम खान
 शाहरुख खान की बेटी का नाम सुहाना खान

शाहरुख खान की पसंदीदा चीजें (Favorite things of Shahrukh Khan)

शाहरुख खान का पसंदीदा अभिनेता दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन
 शाहरुख खान की पसंदीदा अभिनेत्रियां मुमताज,  सायरा बानो
 शाहरुख खान का पसंदीदा भोजन तंदूरी चिकन, चाइनीस व्यंजन
 शाहरुख खान का पसंदीदा रंग नीला, काला और सफेद
 शाहरुख खान का पसंदीदा स्थान लंदन और दुबई
 शाहरुख खान का पसंदीदाDiptyque, Armani, Tuscany and Azzaro
शाहरुख खान का पसंदीदा पहनावा जींस,  टी शर्ट और जैकेट
 शाहरुख खान के पसंदीदा सह अभिनेता संजय दत्त, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ
 शाहरुख खान की पसंदीदा सह अभिनेत्रियां माधुरी दीक्षित , काजोल , जूही चावला
 शाहरुख खान का पसंदीदा संगीत निर्देशक ए आर रहमान
 शाहरुख खान का पसंदीदा खेल हॉकी, फुटबॉल और क्रिकेट
 शाहरुख खान का पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ीSocrates, Pele, Maradona and Mattheus

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक शाहरुख खान का सफर संघर्ष और सफलता (Shahrukh Khan’s Journey From TV To Bollywood Struggle And Success)

शाहरुख खान ने अपना टीवी का सफर धारावाहिक दिल दरिया से वर्ष 1988 में शुरू किया था परंतु उसमें कुछ देरी होने के कारण वह धारावाहिक समय पर प्रसारित नहीं हो सका और उसके बाद राजकुमार कपूर द्वारा निर्देशित फौजी धारावाहिक वर्ष 1989  में प्रसारित हुआ। इस  धारावाहिक में शाहरुख खान ने एक आर्मी कैडेट की भूमिका निभाई थी। वर्ष 1989-1990  के बीच शाहरुख खान का एक और धारावाहिक सर्कस आया। इस धारावाहिक में शाहरुख खान के अभिनय को खूब सराहा गया। उसी वर्ष एक और धारावाहिक वागले की दुनिया में भी शाहरुख खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आलोचकों का कहना था कि शाहरुख खान दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तरह एक्टिंग करते हैं और उनको फिल्मों में कोशिश करनी चाहिए परंतु उस समय शाहरुख खान का ऐसा विचार नहीं था।

Also Read  मनीषा कोइराला का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Manisha Koirala)

 वर्ष 1991 में जब उनकी माता का देहांत हो गया तो वह दिल्ली से  अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गए और यहां आकर ही उन्होंने बॉलीवुड में अभिनय करने का विचार बनाया। मुंबई आते ही शाहरुख खान ने फिल्मों के लिए ऑडिशन देने शुरू किए और वर्ष उन्नीस सौ 92 में आई ऋषि कपूर के फिल्म दीवाना  से ही उनको  बतौर सह कलाकार मुख्य किरदार मिल गया। उस वर्ष दीवाना फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की। इसी फिल्म के लिए शाहरुख खान को फिल्म फेयर बेस्ट मेल डेब्यु अवॉर्ड से भी पुरस्कृत किया गया। वर्ष 1992 में ही शाहरुख खान की दो और फिर मैं राजू बन गया जेंटलमैन और चमत्कार भी प्रसारित हुई और दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही। 

शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई तरह के किरदार निभाए हैं जिसमें वह हीरो भी हैं एंटी हीरो भी है रोमांटिक हीरो ही है। 

शाहरुख खान की हिट ऑफ सुपरहिट फिल्मों की सूची (List of hit off superhit movies of shahrukh khan)

फिल्म का नाम वर्ष फिल्म का नाम वर्ष
दीवाना 1992 बाजीगर 1993
 डर 1993 कभी हां कभी ना 1994
 अंजाम 1994 करन अर्जुन 1995
ओह  डार्लिंग यह है इंडिया1995 दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे 1995
 राम जाने 1995 कोयला 1997
 यस बॉस 1997 परदेस 1997
 दिल तो पागल है 1997 कुच कुच होता है 1998
 बादशाह 1999 मोहब्बतें 2000
 कभी खुशी कभी गम 2001 हम तुम्हारे हैं सनम 2002
 देवदास 2002 चलते चलते 2003
 कल हो ना हो 2003 मैं हूं ना 2004
वीर ज़ारा  2004कभी अलविदा ना कहना 2006
 डॉन द चेज बिगिंस अगेन 2006 चक दे इंडिया 2007
 ओम शांति ओम 2007 रब ने बना दी जोड़ी 2008
 माय नेम इज खान 2010 रा वन 2011
 डॉन 2 2011 जब तक है जान 2012
 चेन्नई एक्सप्रेस 2013 हैप्पी न्यू ईयर 2014
 दिलवाले 2015 डियर ज़िंदगी 2016
 रईस 2017

शाहरुख खान से जुड़े विवाद (Controversy related to Shahrukh Khan)

वर्ष 2008 में शाहरुख खान कैटरीना कैफ के जन्मदिन के दौरान सलमान खान से झगड़ा कर बैठे जिस वजह से सुर्खियों में रहे।

 वर्ष 2012 में उन्होंने फराह खान के पति शिरीष कुंदर को एक पार्टी के दौरान थप्पड़ मार दिया था।

 वर्ष 2012 में आईपीएल मैच के दौरान शाहरुख खान वानखेड़े स्टेडियम के सुरक्षाकर्मियों से झगड़ा करने लगे। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने आपत्ति जताते हुए अदालत में शिकायत दर्ज करवाएं। शाहरुख खान के ऐसा करने के लिए उनको वानखेडे स्टेडियम से 5 सालों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। इसी आईपीएल के दौरान वह सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करने को लेकर भी सुर्खियों में रहे।

वर्ष 2021 में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर ड्रग्स केस का मुकदमा चला। इस मुकदमे की सुनवाई काफी लंबी चली  और पूरे परिवार को बहुत ही कठिन दौर से गुजरना पड़ा परंतु अंत में आर्यन खान को अदालत द्वारा क्लीन चिट दे दी गई।

शाहरुख खान की आगामी  फिल्में (Upcoming movies of Shahrukh Khan)

पठान – Pathaan 

डोंकी – Dunki

जवान – Jawan

लाल सिंह चड्ढा – Laal Singh Chadha

रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट – Rocketry The Nambi Effect

ऑपरेशन खुखरी – Operation Khukhri

error: Content is protected !!