मुखर्जी ने वर्ष 1997 में राजा की आएगी बारात फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। रानी मुखर्जी को फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हुई लगभग 25 वर्ष हो चुके हैं। तब से लेकर वर्ष 2022 तक वह लगभग 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। रानी मुखर्जी को फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए अब तक कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। ऐसा कहा जाता है कि रानी मुखर्जी की काजोल, विवेक ओबरॉय, ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन के साथ कोल्ड वॉर चलती रहती है।
रानी मुखर्जी के जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Rani Mukerji’s birthday and her family background)
रानी मुखर्जी का जन्म 30 मार्च 1978 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ। रानी मुखर्जी का जन्म मुखर्जी- समर्थ बंगाली मराठी परिवार में हुआ। इनके पिता राम मुखर्जी बंगाली सिनेमा में एक फिल्म निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक रह चुके हैं। वह फिमाल्या स्टूडियोज मुंबई के संस्थापकों में से एक है। रानी मुखर्जी की माता कृष्णा मुखर्जी एक पार्श्व गायिका थी। इनके बड़े भाई राजा मुखर्जी एक फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं। इनकी एक बुआ देबाश्री रॉय एक बंगाली अभिनेत्री है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री काजोल इनकी पैतृक चचेरी बहन है। इनके एक पत्रक चचेरे भाई अयान मुखर्जी स्क्रिप्ट राइटर ऑफ फिल्म निर्देशक हैं।
रानी मुखर्जी की शैक्षणिक योग्यता (Rani Mukerji’s Educational Qualification)
रानी मुखर्जी की स्कूली शिक्षा मानकजी कूपर हाई स्कूल जुहू मुंबई से हुई। स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने श्रीमती नत्थीबाई दामोदर ठकेरसी वूमेंस यूनिवर्सिटी मुंबई में दाखिला ले लिया। जहां से उन्हें होम साइंस में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। जब यह दसवीं कक्षा में पढ़ती थी तब ही इन्होंने ओडीसी डांस का प्रशिक्षण भी लिया था।
रानी मुखर्जी की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Rani Mukerji)
वास्तविक नाम | रानी मुखर्जी |
रानी मुखर्जी का उपनाम | खंडाला गर्ल, बेबी |
रानी मुखर्जी का जन्मदिन | 21 मार्च 1978 |
रानी मुखर्जी की आयु | 44 वर्ष |
रानी मुखर्जी का जन्म स्थान | मुंबई महाराष्ट्र भारत |
रानी मुखर्जी का मूल निवास स्थान | कोलकाता भारत |
रानी मुखर्जी का पता | 405, शांति बिल्डिंग, चौथी मंजिल, कल्याण कंपलेक्स, वर्सोवा मुंबई |
रानी मुखर्जी की राष्ट्रीयता | भारतीय |
रानी मुखर्जी का धर्म | हिंदू |
रानी मुखर्जी की शैक्षणिक योग्यता | स्नातक |
रानी मुखर्जी के स्कूल का नाम | मानकजी कूपर हाई स्कूल जुहू मुंबई |
रानी मुखर्जी की कॉलेज का नाम | श्रीमती नत्थीबाई दामोदर ठकेरसी वूमेंस यूनिवर्सिटी मुंबई |
रानी मुखर्जी का व्यवसाय | अभिनेत्री |
रानी मुखर्जी की प्रति मासिक आय | 2 करोड़ रूपए |
रानी मुखर्जी की वार्षिक आय | 24 करोड़ रूपए के लगभग |
रानी मुखर्जी की प्रति फिल्म आय | 2 करोड़ रूपए |
रानी मुखर्जी की कुल संपत्ति | 200 करोड़ रूपए के लगभग |
रानी मुखर्जी की वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
रानी मुखर्जी की वैवाहिक तिथि | 21 अप्रैल 2014 |
रानी मुखर्जी का फिगर व शारीरिक संरचना (Rani Mukerji’s figure and body structure)
रानी मुखर्जी की लंबाई | 5 फुट 3 इंच |
रानी मुखर्जी का वज़न | 58 किलोग्राम |
रानी मजुखर्जी का फिगर व शारीरिक माप | अप्पर 34 इंच, कमर 30 इंच, लोअर 34 इंच |
रानी मुखर्जी की आंखों का रंग | भूरा |
रानी मुखर्जी के बालों का रंग | भूरा |
रानी मुखर्जी का परिवार (Rani Mukerji’s family)
रानी मुखर्जी के पिता का नाम | स्वर्गीय राम मुखर्जी ( फिल्म निर्देशक) |
रानी मुखर्जी की माता का नाम | कृष्णा मुखर्जी ( पार्श्व गायिका) |
रानी मुखर्जी के भाई का नाम | राजा मुखर्जी (बड़ा भाई – निर्माता और निर्देशक) |
रानी मुखर्जी के पति का नाम | आदित्य चोपड़ा ( निर्माता और निर्देशक) |
रानी मुखर्जी की बेटी का नाम | अदीरा चोपड़ा |
रानी मुखर्जी का बॉलीवुड में पदार्पण (Rani Mukerji’s Bollywood debut)
रानी मुखर्जी ने वर्ष 1996 में अशोक गायकवाड द्वारा निर्देशित फिल्म राजा की आएगी बारात से बॉलीवुड में पदार्पण किया। यह फिल्म तो फ्लॉप रही परन्तु इस फ़िल्म रानी मुखर्जी के अभिनय को ख़ूब सराहा गया| वर्ष 1998 में रानी मुखर्जी की विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित एक्शन रोमांटिक ड्रामा फिल्म गुलाम आई। इस फिल्म में आमिर खान मुख्य अभिनेता और रानी मुखर्जी मुख्य अभिनेत्री के किरदार में थे।इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने अलीशा नामक किरदार निभाए। यह फिल्म हिंदी सुपरहिट रही और इस फिल्म से रानी मुखर्जी को बॉलीवुड में एक नई पहचान मिली। इस फिल्म की कुल कमाई 242 मिलियन रुपए थी।
इसी वर्ष उनकी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर में बनी दूसरी फिल्म कुछ कुछ होता है में रानी मुखर्जी ने शाहरुख खान और काजोल के साथ काम किया। उनकी यह फिल्म भी सुपरहिट रही। वर्ष 1999 में रानी मुखर्जी ने सलमान खान और अरबाज खान के साथ रोमांटिक फेंटेसी एक्शन ड्रामा फिल्म हेलो ब्रदर में काम किया। यह फिल्म भी सुपरहिट रही। वर्ष 2000 में इनकी दो फिल्में बादल और हर दिल जो प्यार करेगा दोनों ही हट रही। बादल फिल्म में इनके सहायक अभिनेता बॉबी देओल और हर दिल जो प्यार करेगा फुल में इनके सहायक अभिनेता सलमान खान और सहायक अभिनेत्री प्रीति जिंटा थी। यह दोनों ही फिल्में भी सुपरहिट रही। वर्ष 2001 में इन्होंने अनिल कपूर के साथ नायक : द रियल हीरो फिल्म में मंजरी नामक मुख्य भूमिका निभाई।
इसी तरह रानी मुखर्जी ने वीर-ज़ारा वर्ष 2004, बंटी और बबली वर्ष 2005, ब्लैक वर्ष 2005, कभी अलविदा ना कहना वर्ष 2006, सांवरिया वर्ष 2007, दिल बोले हैडिप्पा वर्ष 2009, नो वन किल्ड जेसिका वर्ष 2011, अईय्या वर्ष 2012, बॉम्बे टॉकीज वर्ष 2013, मरदानी वर्ष 2014, हिचकी वर्ष 2018, मरदानी 2 वर्ष 2019, बंटी और बबली 2 वर्ष 2021 जैसी सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड इंडस्ट्री को दी हैं ।
रानी मुखर्जी की अवॉर्ड्स और सम्मान (Rani Mukerji’s Awards and Honors)
वर्ष 2005 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री फिल्मफेयर अवॉर्ड्स फिल्म हम तुम
वर्ष 2006 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री फिल्म फेयर अवॉर्ड्स फिल्म ब्लैक
वर्ष 1999 सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री फिल्म फेयर अवार्ड फिल्म कुछ कुछ होता है
वर्ष 2005 सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री फिल्म फेयर अवार्ड फिल्म फिल्म युवा
वर्ष 2012 सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री फिल्म फेयर अवार्ड फिल्म नो वन किल्ड जेसिका
वर्ष 2018 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबॉर्न फिल्म हिचकी
वर्ष 2005 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड्स फिल्म हम तुम
वर्ष 2003 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री क्रिटिक्स बॉलीवुड मूवी अवॉर्ड्स फिल्म साथिया
वर्ष 2010 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री क्रिटिक्स आनंदलोक पुरस्कार अवार्ड फिल्म दिल बोले हैडिप्पा
रानी मुखर्जी की प्रति मासिक आय
2 करोड़ रूपए
रानी मुखर्जी की वार्षिक आय
24 करोड़ रूपए के लगभग
रानी मुखर्जी की प्रति फिल्म आय
2 करोड़ रूपए
रानी मुखर्जी की कुल संपत्ति
200 करोड़ रूपए के लगभग
रानी मुखर्जी के पसंदीदा अभिनेता
शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन
रानी मुखर्जी की पसंदीदा अभिनेत्रियां
श्रीदेवी और शर्मिला टैगोर
रानी मुखर्जी की पसंदीदा फिल्म
टाइटेनिक