आयुष्मान खुराना का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और सफलता (Ayushmann Khurrana Biography)

Ayushmann Khurrana Biography
Contents hide

आयुष्मान खुराना का संक्षिप्त परिचय (Brief Introduction of Ayushman Khurana)

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के कुछ ऐसे अभिनेताओं में से हैं जो बहुगुणी प्रतिभा के धनी है। एक कुशल अभिनेता होने के साथ-साथ गायक रेडियो जॉकी और टेलीविजन होस्ट भी है। आयुष्मान खुराना 2013 और 2019 की फॉर्ब्स इंडिया की लिस्ट में 100  सेलिब्रिटी में शामिल हो चुके है। वह 2020 के मोस्ट इनफ्लुएंशल पीपल इन द वर्ल्ड के लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। आयुष्मान खुराना वर्ष 2004 में एक टीवी रियलिटी शो एमटीवी रोडीज के विजेता भी रह चुके हैं। वह अब तक कई रियलिटी शो को होस्ट कर चुके हैं। वर्ष 2012 में आई विकी डोनर फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया। भारत सरकार उन्हें वर्ष 2019 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से भी सम्मानित कर चुकी है।

Also Read  फरदीन खान का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Fardeen Khan Biography)

आयुष्मान खुराना का जीवन परिचय और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Ayushmann Khurrana’s biography and his family background)

आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में हुआ। इनके पिता पी खुराना एक ज्योतिषाचार्य व ज्योतिष की किताबों के लेखक हैं जबकि इनकी माता पूनम खुराना एक ग्रहणी हैं। इनकी माता ने हिंदी साहित्य में m.a. की पढ़ाई की है। घर में माता-पिता द्वारा किताबों का माहौल मिलने के कारण आयुष्मान खुराना के जीवन पर भी इसका असर पड़ा और इसी वजह से उनको भी किताबें पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है वह एक ब्लॉगर के तौर पर भी अपने विचार व्यक्त करते रहते हैं। बहुत कम लोग यह जानते हैं कि आयुष्मान खुराना का वास्तविक नाम निशांत खुराना है।

आयुष्मान खुराना की शैक्षणिक योग्यता (Ayushman Khurana educational qualification)

जब आयुष्मान खुराना 3 वर्ष के थे तभी उनके माता-पिता ने उनका नाम निशांत खुराना से बदलकर आयुष्मान खुराना कर दिया था। आयुष्मान खुराना की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जॉन्स हाई स्कूल चंडीगढ़ से प्रारंभ हुई। उसके बाद उन्होंने डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से उच्च शिक्षा प्राप्त की। इसके तत्पश्चात उन्होंने स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज पंजाब यूनिवर्सिटी से इंग्लिश साहित्य और मास कम्युनिकेशन में मास्टर की डिग्री प्राप्त की। कॉलेज के दिनों से ही आयुष्मान खुराना थिएटर ग्रुप से जुड़ गए थे और 5 साल तक उन्होंने थिएटर के क्षेत्र में खूब मेहनत की। उन्होंने ही अपने समय में डीएवी कॉलेज में चलने वाले थियेटर ग्रुप आवाज और मंच तंत्र की स्थापना की। आज भी यह थियेटर ग्रुप थिएटर करने में सक्रिय है। साथ ही साथ उन्होंने कुछ नुक्कड़ नाटक भी किए। नेशनल कॉलेज फेस्टिवल में होने वाले प्रतिस्पर्धा में भी उन्होंने हिस्सा लिया और विजयी रहे।

Also Read  आमिर खान का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Aamir Khan Biography)

आयुष्मान खुराना की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Ayushman Khurana)

वास्तविक नामआयुष्मान खुराना
उपनामआयुष
आयुष्मान खुराना की जन्मतिथि14 सितंबर 1984
आसमान खुराना की आयु38 वर्ष
आयुष्मान खुराना का जन्म स्थानचंडीगढ़ भारत
आयुष्मान खुराना की राष्ट्रीयताभारतीय
मान खुराना की स्कूल का नामसेंट जॉन्स हाई स्कूल चंडीगढ़
आयुष्मान खुराना महाविद्यालय व विश्वविद्यालय का नामडीएवी कॉलेज चंडीगढ़, स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़
आयुष्मान खुराना की शैक्षणिक योग्यताअंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर और मास कम्युनिकेशन में स्नातकोत्तर
आयुष्मान खुराना का धर्महिंदू
आयुष्मान खुराना की वैवाहिक स्थितिविवाहित
आयुष्मान खुराना की वैवाहिक तिथिनवंबर 2011
आयुष्मान खुराना का व्यवसायअभिनेता, गायक, टीवी होस्ट, लेखक
आसमान खुराना की प्रति फिल्म आय3 करोड़ रुपए
आयुष्मान खुराना की कुल संपत्ति43 करोड़ रुपए के लगभग

आयुष्मान खुराना की शारीरिक संरचना (Body structure of Ayushman Khurana)

आयुष्मान खुराना की लंबाई5 फुट 9 इंच
आयुष्मान खुराना का भार70 किलोग्राम
आयुष्मान खुराना का शारीरिक मापछाती 40 इंच, कमर 31 इंच, बायसैप्स 13 इंच
आयुष्मान खुराना की आंखों का रंगकाला
आयुष्मान खुराना के बालों का रंगकाला

आयुष्मान खुराना का परिवार (Ayushmann Khurrana’s family)

आयुष्मान खुराना के पिता का नामपी खुराना
आयुष्मान खुराना की माता का नामपूनम खुराना
आयुष्मान खुराना के भाई का नामअपारशक्ति खुराना
आयुष्मान खुराना की पत्नी का नामताहिरा खुराना
आयुष्मान खुराना के बच्चों का नामबेटे का नाम विरजवीर, बेटी का नाम वरुष्का

आयुष्मान खुराना का रेडियो और टेलीविजन में करियर (Ayushmann Khurrana’s career in radio and television)

अपनी शिक्षा संपूर्ण करने के बाद आयुष्मान खुराना सबसे पहले दिल्ली के बिग एफएम रेडियो चैनल पर रेडियो जॉकी के तौर पर काम क्या करते थे। उनके प्रोग्राम का नाम था बैंक चाय मान ना मान मैं तेरा आयुष्मान। आयुष्मान खुराना को वर्ष 2007 में उनके इस प्रोग्राम के लिए यंग अचीवर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। उसके पश्चात टेलीविजन के के चैनल्स पर आने वाले धारावाहिकों में बतौर होस्ट और एंकर काम किया जैसे कि इंडियाज गॉट टैलेंट, जस्ट डांस।

Also Read  आशुतोष गोवारिकर का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Ashutosh Gowariker)

आयुष्मान खुराना का हिंदी फिल्मों में पदार्पण (Ayushmann Khurrana’s debut in Hindi films)

वर्ष 2012 तक आते-आते आयुष्मान खुराना अपनी फैन फॉलोइंग बना चुके थे रेडियो के माध्यम से भी और टेलीविजन के माध्यम से भी। वर्ष 2012 में आयुष्मान खुराना ने एक रोमांटिक कॉमेडी विकी डोनर फिल्म से बॉलीवुड में पदार्पण किया। यह फिल्म जॉन अब्राहम की बतौर फिल्म निर्माता पहली फिल्म थी और इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के सह कलाकार अनु कपूर, यामी गुप्ता थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के किरदार और अभिनय को खूब सराहा गया। इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना ने एक गीत पानी दा रंग जो उन्हें वर्ष 2003 में लिखा था वह गाया। यह गीत भी बहुत लोकप्रिय हुआ। इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना को फिल्म फेयर बेस्ट मेल डेब्यु अवॉर्ड और बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

आयुष्मान खुराना के उम्दा अभिनय को देख कर उनको कई फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों के प्रस्ताव आने लगे। अगले ही वर्ष 2013 में उनकी एक फिल्म नौटंकी साला विधि रिलीज हुई जो कि एक फ्रांस की फिल्म एप्रेस वोस की रीमेक फिल्म थी।

आयुष्मान खुराना की सभी फिल्मों की सूची (List of all Ayushmann Khurrana’s movies)

फिल्म का नामवर्षफिल्म का नामवर्ष
विकी डोनर2012नौटंकी साला2013
बेवकूफियां2014हवाईज़ादा2015
दम लगा के हईशा2015मेरी प्यारी बिंदु2017
बरेली की बर्फी2017शुभ मंगल सावधान2017
अंधाधुंध2018बधाई हो2018 
आर्टिकल 152019ड्रीम गर्ल2019
बाला2019शुभ मंगल ज्यादा सावधान2020
चंडीगढ़ करे आशिकी2021

आयुष्मान खुराना की पुरस्कार और सम्मान (Awards and Honors of Ayushmann Khurrana)

नेशनल फिल्म फेयर अवार्ड

पीपल्स चॉइस अवॉर्ड

बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स

मिर्ची म्यूजिक अवार्ड

फिल्म फेयर अवार्ड

स्क्रीन अवॉर्ड्स

ज़ी सिने अवॉर्ड्स

स्टारडस्ट अवॉर्ड

आई आई एफ ए अवार्ड

प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवॉर्ड्स

error: Content is protected !!