रजनीकांतकासंक्षिप्तपरिचय (Brief Introduction of Rajinikanth)
रजनीकांत फिल्म जगत का एक ऐसा नाम है जो दक्षिण भारतीय फिल्मों में ही नहीं बल्कि हिंदी फिल्म बॉलीवुड में भी बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। रजनीकांत आज भी नए अभिनेताओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है। रजनीकांत ने फिल्मी दुनिया में पदार्पण वर्ष 1975 से किया था। तब से लेकर आज तक वह तमिल फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। रजनीकांत अब तक सैकड़ों पुरस्कार और सम्मान अपने नाम दर्ज करवा चुके हैं। जिनमें भारत सरकार भी उनको वर्ष 2000 में पद्म भूषण और वर्ष 2016 में पद्म विभूषण के पुरस्कार से सम्मानित कर चुकी है। रजनीकांत फिल्मी जगत के साथ साथ राजनीतिक गलियारों में भी सक्रिय रहते थे। वर्ष 1996 में उन्होंने डीएमके और तमिल मनिल्ला कांग्रेस गठबंधन को वोट करने के लिए अपने समर्थकों से अपील की। बाद में उनका रुझान भारतीय जनता पार्टी की तरफ भी हुआ।
रजनीकांतकाजीवनपरिचयऔरउनकीपारिवारिकपृष्ठभूमि (Rajinikanth’s biography and his family background)
रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर वर्ष 1950 को एक मराठी परिवार में बेंगलुरु शहर की मैसूर कर्नाटक राज्य में हुआ। रजनीकांत का वास्तविक नाम शिवाजीराव गायकवाड है। रजनीकांत का यह नाम मराठा राजा शिवजी के नाम पर रखा गया। बचपन से ही बहुत घर पर मराठी भाषा बोलते थे और बाहर कन्नड़ भाषा का प्रयोग किया करते थे। रजनीकांत के पिता रामोजी राव गायकवाड पुलिस विभाग में पुलिस कॉन्स्टेबल थे। इनकी माता जीजाबाई एक ग्रहणी थी। इनके माता-पिता की कुल 4 संताने है जिनमें तीन बेटे और एक बेटी है। रजनीकांत अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। जब रजनीकांत की आयु 9 वर्ष थी उसी वक्त उनकी मां का देहांत हो गया था। 26 फरवरी वर्ष 1981 को रजनीकांत ने लता रंगचारी से से विवाह कर लिया।
रजनीकांत की शैक्षणिक योग्यता (Rajinikanth’s educational qualification)
रजनीकांत की प्रारंभिक शिक्षा गवीपुरम गवर्नमेंट कन्नड़ मॉडल प्राइमरी स्कूल बेंगलुरु से हुई। बचपन से ही रजनीकांत शरारती बच्चे हुआ करते थे उनका पढ़ाई में रुचि ना होकर क्रिकेट फुटबॉल बास्केटबॉल खेलने में हुआ करती थी। इसलिए उनके भाई ने रामकृष्ण मठ में उनका दाखिला करवा दिया। जहां उनको वेद पढ़ने और समझने का मौका मिला।
माध्यमिक शिक्षा ग्रहण करने के दौरान इन हिंदी उनका झुकाव थिएटर करने की ओर हुआ। स्कूली शिक्षा के दौरान महाभारत नाटक में भाग लेने पर अच्छे अभिनय करने के एवज में उनको छ: ग्रेड्स मिले। आचार्य पाठशाला पब्लिक स्कूल से ही उन्होंने pre-university तक की पढ़ाई की। वह अपना अधिकतर समय अभी नहीं सीखने में लगाते थे।
रजनीकांतकीव्यक्तिगतजानकारी (Personal Information of Rajinikanth)
वास्तविक नाम
शिवाजी राव गायकवाड
उपनाम
रजनीकांत थलाइवा
रजनीकांत का जन्मदिन
12 दिसंबर 1950
रजनीकांत की आयु
72 वर्ष
रजनीकांत का जन्म स्थान
बेंगलुरु मैसूर वर्तमान में कर्नाटक राज्य भारत
रजनीकांत की राष्ट्रीयता
भारतीय
रजनीकांत का व्यवसाय
अभिनेता फिल्म निर्माता स्क्रिप्ट राइटर और समाजसेवी
रजनीकांत के स्कूल का नाम
गोरमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल गवीपुरम बेंगलुरु
रजनीकांत की कॉलेज
एमजीआर फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ तमिलनाडु
रजनीकांत की शैक्षणिक योग्यता
अभिनय में कोर्स
रजनीकांत का धर्म
हिंदू
रजनीकांत का पता
पीओएस गार्डन बांग्ला चेन्नई
रजनीकांत की वैवाहिक तिथि
26 फरवरी 1981
रजनीकांत की प्रति फिल्म आय
125 करोड़ रुपए
रजनीकांत की कुल संपत्ति
410 करोड रुपए के लगभग
रजनीकांतकापरिवार (Rajinikanth’s family)
रजनीकांत के पिता का नाम
रामोजी राव गायकवाड
रजनीकांत की माता का नाम
जीजाबाई
रजनीकांत के भाई का नाम
सत्यनारायण राव और नागेश्वर राव
विकास की बहन का नाम
असवथ बालुभाई
रजनीकांत की पत्नी का नाम
लता
रजनीकांत की बेटियों का नाम
ऐश्वर्या और सौंदर्या
रजनीकांतकीशारीरिकसंरचना (Rajinikanth’s body composition)
रजनीकांत की लंबाई
5 फीट 8 इंच
रजनीकांत का वज़न
73 किलोग्राम
रजनीकांत का शारीरिक माप
छाती 40 इंच, कमर 33 इंच, बाइसेप्स 12 इंच
रजनीकांत की आंखों का रंग
गहरा भूरा
रजनीकांत के बालों का रंग
धुमैला और अर्ध गंजापन
रजनीकांतकीपसंदीदाचीजें (Favorite things of Rajinikanth)
रजनीकांत का पसंदीदा खेल
क्रिकेट
रजनीकांत की पसंदीदा किताब
Ponniyin Selvan by Kalki, Amma Vanthal by T. Janakiraman
आज रजनीकांत जिस मुकाम पर है अगर उन्होंने रातों-रात हासिल नहीं की है। उसके लिए उनको संघर्ष भरे समय से गुजरना पड़ा है। अपनी शिक्षा पूरी होने के पश्चात उन्होंने बेंगलुरु ट्रांसपोर्ट सर्विस में बताओ और बस कंडक्टर के नौकरी की। उससे भी पहले वह कूली का काम किया करते थे । इतनी मेहनत करने के बाद भी वह अभी नहीं सीखने के लिए समय निकाल ही लिया करते थे। रजनीकांत नहीं है मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट से अभिनेता कोर्स किया। रजनीकांत की इस फैसले उनका परिवार सहमत नहीं था। उसी समय तमिल फिल्म डायरेक्टर के बालक चंद्र ने उनको अपनी फिल्म अपूर्वा रागंगल जो वर्ष 1975 में आई थी में पहला मौका दिया। इस फिल्म में रजनीकांत की अभिनय को खूब सराहा गया। फिल्म की सफलता के एक के बाद एक रजनीकांत को प्रस्ताव आने लगे। दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने के पश्चात रजनीकांत ने हिंदी फिल्मों में काम करने का निश्चय किया। बॉलीवुड में उन्होंने अपनी पहली फिल्म अंधा कानून जो कि वर्ष 1983 में रिलीज हुई थी से पदार्पण किया। अमिताभ बच्चन के साथ वह अपनी दूसरी फिल्म हम में नजर आए । इस फिल्म में भी उनके काम को खूब सराहा गया। इस फिल्म में रजनीकांत ने एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था।